Sagrada Familia : यह दुनिया का सबसे बड़ा निर्माणाधीन कैथोलिक चर्च है।इस चर्च की एक हैरान कर देने वाली बात यह है कि यह करीब 141 साल से बन रहा है। (Wikimedia Commons) 
सैर-सपाटा

सौ साल से भी अधिक समय लग गया इस चर्च को बनाने में,अभी भी है ये अधूरा

यह दुनिया का सबसे बड़ा निर्माणाधीन कैथोलिक चर्च है। सगरादा फमिलिया का निर्माण 1882 में शुरू हुआ और अभी भी यह बन ही रहा है

न्यूज़ग्राम डेस्क

Sagrada Familia: स्पेन के बार्सिलोना में स्थित सगरादा फमिलिया एक रोमन कैथोलिक चर्च है। यह दुनिया का सबसे बड़ा निर्माणाधीन कैथोलिक चर्च है। सगरादा फमिलिया का निर्माण 1882 में शुरू हुआ और अभी भी यह बन ही रहा है। इस चर्च की एक हैरान कर देने वाली बात यह है कि यह करीब 141 साल से बन रहा है, लेकिन अभी भी इसका काम पूरा नहीं हो पाया है। इस चर्च को " बसिलिका आई टेंपल एक्सपियातोरी डे ला सगरादा फमिलिया " के नाम से भी जाना जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2026 या 2032 तक इसके पूरे होने की उम्मीद है।

किस वजह से लग गया इतना समय ?

19 मार्च 1882 को इस चर्च का निर्माण शुरू हुआ था परंतु इसके निर्माण के दौरान कई कारणों से अभी तक पूरा नहीं हो पाया है।ऐसा कहा जा रहा है की पूरा हो जाने पर यह यूरोप की सबसे ऊंची धार्मिक इमारत कहलाएगी। चर्च को एंटोनी गौडी (1852-1926) द्वारा डिजाइन किया गया था, लेकिन बाद में इसकी डिजाइन में बदलाव किया गया।

यह चर्च यूनेस्को की वर्ल्ड हेरीटेज साइट की सूची में शामिल है। डिजाइन में परिवर्तन, फंडिंग की चुनौतियां, बाहरी घटनाएं, द स्पैनिश सिविल वॉर और कोविड-19 महामारी कुछ ऐसे कारण हैं, जिनकी वजह से ये चर्च अभी तक नहीं बन पाया है। अब चर्च को दान और टिकट शुल्क से मिले पैसों से बनाया जा रहा है।

भले ही ये चर्च सम्पूर्ण नही बन पाई है लेकिन इसके बाद भी यह स्पेन में सबसे अधिक देखा जाने वाला स्थल है।(Wikimedia Commons)

स्पेन की सबसे अधिक देखे जाने वाली जगह

अधूरा होने के बावजूद, अभी भी इसके कोने-कोने से भव्यता झलतीझलकती है। इसे वास्तुकला का एक बेहतरीन नमूना माना जाता है। इस चर्च में 18 शिखरों की आवश्यकता है जिनकी ऊंचाई 100 मीटर से अधिक हो, प्रत्येक 12 प्रेरितों, चार प्रचारकों, मदर मैरी और यीशु मसीह का प्रतिनिधित्व करते हैं। नियोजित 18 में से केवल नौ ही पूरे हुए हैं। भले ही ये चर्च सम्पूर्ण नही बन पाई है लेकिन इसके बाद भी लोग इस चर्च को दूर दूर से देखने के लिए आते है। आपको बता दें कि यह बार्सिलोना के सबसे प्रसिद्ध स्थलों में से एक है और स्पेन में सबसे अधिक देखा जाने वाला स्थल है। क्रिसमस पर इस चर्च की और इसके बन चुके टॉवरों की सजावट देखते ही बनती है।

डॉ. मुनीश रायज़ादा ने बिजली के बढ़े हुए बिलों के मुद्दे को हल करने में विफल रहने के लिए आप सरकार की आलोचना की

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 70 विधानसभाओं पर चुनाव लड़ेगी

कभी रहे खास मित्र, अब लड़ रहे केजरीवाल के खिलाफ चुनाव। कौन हैं मुनीश रायज़ादा?

नई दिल्ली विधानसभा (AC - 40) से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे डा मुनीश रायज़ादा

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने शहर में प्रदूषण के मुद्दे को हल करने में विफलता के लिए आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार।