The Poison Garden : इस बगीचे में 100 बेहद जहरीले पौधे लगाए गए हैं। (Wikimedia Commons) 
सैर-सपाटा

इंग्लैंड में है सबसे जहरीला गार्डन, यहां लोगों की जान भी जा सकती है, जानिए ऐसा क्या है यहां

इस गार्डन में एक बड़ा लोहे का गेट हैं और वहां 24 घंटे गार्ड का कड़ा पहरा रहता है। इस गार्डन में आप बिना गार्ड से अनुमति लिए प्रवेश नहीं कर सकते हैं।

न्यूज़ग्राम डेस्क

The Poison Garden : दुनिया में ऐसी कई अजीबोगरीब जगहें आपको देखने को मिलेगी, जो इंसान के लिए बेहद खतरनाक भी हो सकता है। इंग्लैंड के नॉर्थम्बरलैंड शहर में मौजूद एक ऐसा ही गार्डन है, जहां यदि आप घूमने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको बेहद सावधान रहना होगा। इस गार्डन में एक बड़ा लोहे का गेट हैं और वहां 24 घंटे गार्ड का कड़ा पहरा रहता है। इस गार्डन में आप बिना गार्ड से अनुमति लिए प्रवेश नहीं कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि ऐसा क्या है इस गार्डन में।

दरहसल, इस बगीचे में 100 बेहद जहरीले पौधे लगाए गए हैं। ये इतने खतरनाक होते हैं कि अगर कोई गलती से भी इन्हें छू ले तो उनकी जान भी जा सकती है इसके बावजूद भी हर साल लाखों लोग यहां आते हैं। यह अल्नविक गार्डन बेहद ही खूबसूरत है। इस गार्डन का प्राकृतिक सौंदर्य किसी को भी अपनी ओर आकर्षित कर सकता है, लेकिन यहीं खूबसूरत पौधे आपके जान के दुश्मन भी हो सकते हैं।

पॉइजन गार्डन को 2005 में बनाया गया। (Wikimedia Commons)

जाने से पहले दी जाती है सुरक्षा ब्रीफिंग

गार्डन के बाहर एक काले रंग का लोहे का गेट है, जिस पर लिखा हुआ है कि ये पौधे आपकी जान भी ले सकते हैं, इसलिए इन्हें गलती से भी न छुएं। पॉइजन गार्डन को 2005 में बनाया गया। इसका उद्देश लोगों को पौधों के बारे में जानकारी देना था जिससे लोग इनसे दूर रहें। इसलिए कोई पर्यटक यहां घूमने के लिए आता है तो उसे पहले सुरक्षा ब्रीफिंग दी जाती है। इसके बाद भी कई लोग यहां चलते-चलते बेहोश जाते हैं। एक्सपर्ट के अनुसार ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कुछ पौधों से परागकण बाहर आते हैं, जो उड़कर लोगों की सांसों के माध्यम से अंदर चले जाते हैं और उन्हें बीमार कर देते हैं। कुछ पौधों से जहरीला धुआं भी निकलता है, जो काफी खतरनाक होता है।

कौन से पौधे मौजूद है इस गार्डन में

लगभग 14 एकड़ क्षेत्र में फैले इस बागीचे में लगभग 7000 पौधे हैं, इनमें 100 से ज्यादा बेहद जहरीले पौधे हैं। ऐसे तो यहां कई खतरनाक पौधों हैं लेकिन उनमें से एक मॉन्कशूड या वुल्फ्स बैन है, जिनसे एकोनिटाइन नामक जहरीला पदार्थ निकलता है। यह एक न्यूरोटॉक्सिन और कार्डियो टॉक्सिन होता है। यहां सबसे जहरीला पौधा रिसिन है, जो राइसिन नाम का टॉक्सिन निकालता है। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स इसे दुनिया का सबसे जहरीला पौधा मानता है।

भगवान जगन्नाथ का रथ खींचती हैं जो रस्सियाँ, उनके पीछे छिपा है एक आदिवासी समाज!

मोहम्मद शमी को कोर्ट से बड़ा झटका : पत्नी-बेटी को हर महीने देने होंगे 4 लाख रुपये !

जिसे घरों में काम करना पड़ा, आज उसकी कला को दुनिया सलाम करती है – कहानी दुलारी देवी की

सफलता की दौड़ या साइलेंट स्ट्रगल? कोरिया में डिप्रेशन की असली वजह

जहां धरती के नीचे है खजाना, वहां ऊपर क्यों है गरीबी का राज? झारखंड की अनकही कहानी