24 सालों से एक ही थाली में खा रही थी मां, बेटे ने जब वजह जानी तो आंखें नम हो गईं(Twitter)

 

थाली

ज़रा हट के

Viral News: 24 सालों से एक ही थाली में खा रही थी मां, बेटे ने जब वजह जानी तो आंखें नम हो गईं

यह ट्वीट मां और उसके बच्चे की ऐसी कहानी बताता है जिसे सुनकर आपकी आंखें नम हो जाएंगी। आइए जानते हैं वायरल हुए इस ट्वीट के बारे में।

न्यूज़ग्राम डेस्क, Vishakha Singh

न्यूज़ग्राम हिंदी: कहते हैं कि यदि दुनिया में सबसे प्यारा कोई रिश्ता है तो वो है मां और उसके बच्चे का। आज भी अगर आप किसी से पूछें की उसके जीवन का सबसे पवित्र और सबसे खास रिश्ता  कौन सा है तो जहां तक मुमकिन है वह अपना और अपनी मां के रिश्ते की बात करेगा। हम अक्सर ही पढ़ लिखकर अपने जीवन में आगे बढ़ जाते हैं, इस चक्कर में कई बार हमारे कुछ लोग पीछे छूट जाते हैं। बहुत बार नौकरी के लिए घर छोड़ना पड़ता है और ऐसे में सबसे ज़्यादा याद किसी की आती है तो वो है मां की। हम भले ही आगे बढ़ जाए लेकिन मां अपने बच्चों से हमेशा वैसा ही प्यार करती है। उसकी पूरी जिंदगी अपने बच्चों के ही आस पास घूमती है।

कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर ऐसा ही दिल को छू लेने वाला ट्वीट वायरल हो गया था। यह ट्वीट मां और उसके बच्चे की ऐसी कहानी बताता है जिसे सुनकर आपकी आंखें नम हो जाएंगी। आइए जानते हैं वायरल हुए इस ट्वीट के बारे में।

24 सालों से एक ही थाली  में खा रही थी मां, बेटे ने जब वजह जानी तो आंखें नम हो गईं ( सांकेतिक/Wikimeida Commons)

यह ट्वीट 19 जनवरी को विक्रम नाम के एक व्यक्ति ने किया था। ट्वीट में उसने स्टील के थाली की फोटो शेयर की और साथ ही लिखा कि, 'ये अम्मा की थाली है, पिछले 24 सालों से वह इसी थाली में खा रही हैं। यह एक छोटी सी प्लेट है, मेरे और चुलबुली (श्रुति, मेरी भतीजी) के अलावा वह किसी को इसमें खाने नहीं देती थी। उनके निधन के बाद मुझे मेरी बहन से पता चला कि यह थाली मैंने 1999 में प्राइज में जीती थी।'

आगे वह लिखते हैं कि 'क्लास 7 में मैंने यह थाली जीती थी और 24 सालों से मां इसी में खाना खा रही थी। यह कितनी प्यारी बात है।उन्होंने मुझे कभी यह बात नहीं बताई। मां, मैं आपको बहुत याद करता हूं।'

दिल को छू लेने वाली यह ट्वीट देखते ही देखते कुछ समय में वायरल हो गई और ढेर सारे यूजर्स ने इस पर कमेंट कर के अपनी अपनी भावनाएं व्यक्त की। विक्रम की मां का निधन 29 दिसंबर को पिछले साल हो गया था। उनकी प्रोफाइल से पता चलता है कि वह अपनी मां को बहुत मानते हैं।

इस ट्वीट ने सभी की आंखें नम कर दी और कई लोगों ने कमेंट कर के अपनी  कहानियां भी सुनाई। एक शख्स ने बताया कि वह भी अपनी जीती हुई थाली में खाना खाता है। तो किसी ने कहां की मां ही ये काम कर सकती है। यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रही है।

VS

क्या मध्य पूर्व (Middle East) में छिड़ने वाली है तीसरी बड़ी जंग ?

एक Sparrow Man की कहानी, जिनकी मेहनत से बचा हजारों गोरैयों का परिवार!

भगवान जगन्नाथ का रथ खींचती हैं जो रस्सियाँ, उनके पीछे छिपा है एक आदिवासी समाज!

मोहम्मद शमी को कोर्ट से बड़ा झटका : पत्नी-बेटी को हर महीने देने होंगे 4 लाख रुपये !

जिसे घरों में काम करना पड़ा, आज उसकी कला को दुनिया सलाम करती है – कहानी दुलारी देवी की