<div class="paragraphs"><p></p><p>वरिष्ठ नागरिकों ने ट्रेन से यात्रा करना क्यों कम&nbsp;कर&nbsp;दिया?</p><p>&nbsp;(IANS)</p></div>

वरिष्ठ नागरिकों ने ट्रेन से यात्रा करना क्यों कम कर दिया?

 (IANS)

 

कोविड महामारी

ज़रा हट के

वरिष्ठ नागरिकों ने ट्रेन से यात्रा करना क्यों कम कर दिया?

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: 2019 के बाद से ट्रेन में सफर करने वाले वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizen) की संख्या में लगातार तीसरे साल गिरावट आई है। ये गिरावट 85 फीसदी दर्ज की गई है। इसके चलते रेलवे की औसत कमाई घट कर आधी हो गई है।

दरअसल कोविड महामारी के दौरान खराब वित्तीय हालत को देखते हुए रेलवे ने तीन श्रेणियों को छोड़कर सभी के किराए में रियायत बंद कर दी थी, इनमें वरिष्ठ नागरिक भी हैं। महामारी से पहले 60 साल से ज्यादा उम्र के नागरिकों को 50 फीसदी की छूट मिलती थी। इसमें पुरुषों को 40 फीसदी जबकि महिलाओं को 50 प्रतिशत की छूट मिल रही थी। कोविड से पहले रेलवे ने मेल, एक्सप्रेस, राजधानी, शताब्दी, जन शताब्दी और दुरंतो ट्रेनों की सभी श्रेणियों में 60 वर्ष और उससे अधिक के पुरुष वरिष्ठ नागरिकों और 58 वर्ष और उससे अधिक की महिलाओं को किराए में रियायत दी थी। जिसे महामारी के बाद भी बहाल नहीं किया गया।

इसी के परिणाम स्वरूप रेलवे में यात्रा करने वाले वरिष्ठ नागरिकों की संख्या में 2019 के बाद से लगातार साल दर साल गिरती जा रही है। आंकड़ों के अनुसार ये साल 2020 में 7.4 करोड़ से 2021 में 1.3 करोड़ और साल 2022 में 1.2 करोड़ पर पंहुच गई।

इसी के तहत साल 2019 में रेलवे ने प्रत्येक वरिष्ठ नागरिक यात्री से औसत कमाई 225 रुपये थी जोकि साल 2022 में घटकर महज आधी 123 रुपये रह गई। ऐसे में ये साफ है कि वरिष्ठ नागरिकों की रेल यात्रा कमी के कारण रेलवे की कमाई भी 90 फीसदी से कम हो गई।

Train Engine (Wikimedia Commons)

एक आरटीआई (RTI) के हवाले से से सामने आया है कि साल 2022 में लगभग 1.2 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों ने ट्रेन से यात्रा की, जिससे रेलवे को 150 करोड़ रुपये की कमाई हुई। वहीं इससे पहले 2019 में, 7.4 करोड़ वरिष्ठ नागरिक ट्रेन यात्री थे जिनसे रेलवे को 1,663 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित हुआ था।

आरटीआई डेटा से यह भी पता चला है कि 2019 और 2022 के बीच, सभी श्रेणियों में बुक किए गए कुल टिकटों में लगभग 30 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है, और 2021 और 2022 के बीच इसमें 12 फीसदी की वृद्धि हुई है। 2019 में रेलवे ने 36,380 करोड़ रुपए की कमाई करते हुए 42 करोड़ टिकट बुक किए थे। 2022 में, यह बढ़कर 53.54 करोड़ टिकट हो गया, जिससे राजस्व में 47,757 करोड़ रुपये मिले।

--आईएएनएस/PT

मई के पहले रविवार के दिन मनाया जाता है वर्ल्ड लाफ्टर डे, जानिए क्यों जरूरी है हंसना

कहावतों में सुनते आ रहे हैं “तीस मार खान”, जानिए असल में कौन हैं ये?

चुनाव आयोग ने तेलंगाना राज्य में बदल दिया मतदान का समय, अब कड़ी धूप से बच सकेंगे मतदाता

रहस्यों से भरा है केदारेश्‍वर गुफा मंदिर, केवल एक स्तंभ पर है खड़ा

मई में कब है मोहिनी एकादशी? इस दिन व्रत रखने से सदा बनी रहती है श्री हरि की कृपा