Amazon ad : इस विज्ञापन को देखते ही लगा कि अमेज़न पर भैंस की बिक्री हो रही है।(Wikimedia Commons) 
अन्य

अमेज़न पर बिक रही है भैंस, एड देख कर चौक गए लोग

इस विज्ञापन को देखते ही लगा कि अमेज़न पर भैंस की बिक्री हो रही है। इस विज्ञापन के पेज पर शॉप नाउ के अलावा कोई और डिटेल नहीं दी गई है। जब इसपर लोगों ने क्लिक किया, तो एक पेज खुला।

न्यूज़ग्राम डेस्क

Amazon ad : पहले विज्ञापन केवल टीवी या रेडियो के माध्यम से हुआ करता था। लेकिन जब से इंटरनेट का जमाना आया, तब से हर सोशल मीडिया, हर वेब पेज पर आपको ऐड दिखाई दे जाते हैं। कुछ विज्ञापन तो कई बार हमारे काम आ जाते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं जिन्हें देख कर हम चौक जाते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ लोगों के साथ जब वे इंस्टाग्राम पर स्क्रोल करने के दौरान एक अमेज़न का विज्ञापन देखें, तो सभी हैरान रह गए। आइए आगे जानते हैं ऐसा उन्होंने क्या देख लिया।

अमेज़न पर दिखा भैंस का एड

इस विज्ञापन को देखते ही लगा कि अमेज़न पर भैंस की बिक्री हो रही है। इस विज्ञापन के पेज पर शॉप नाउ के अलावा कोई और डिटेल नहीं दी गई है। जब इसपर लोगों ने क्लिक किया, तो एक पेज खुला। पेज खुलने पर सबकी नज़र कीमत पर जाती है। लोगों को यहां दाम 3,899 रुपये लिखा हुआ मिला। कीमत देखकर एक बार फिर से शॉक लगता है कि ऐसा कैसे हो सकता है। लेकिन जब लोगों ने इसके डिस्क्रिप्शन को देखा, तब जाकर लोगों को इसकी सही जानकारी समझ में आई।

ये विज्ञापन भैंस का नहीं बल्कि जिसपर वह खड़ी हुई है उसका है। यानी कि मैट का है। (Wikimedia Commons)

विज्ञापन ने लोगों को डाला उलझन में

डिस्काउंट के बाद की है कीमत ये विज्ञापन भैंस का नहीं बल्कि जिसपर वह खड़ी हुई है उसका है। यानी कि मैट का है। पता चलता है कि ये 5 फीट का रबट मैट है जिसका दाम 3,899 रुपये रुपये बताया जा रहा है। इसके साथ ही ये भी बताया गया है कि ये कीमत 62% की छूट के बाद की है। इसके अलावा विज्ञापन पर इसकी रेटिंग भी 5 स्टार दिखाई गई है।

मोहम्मद शमी को कोर्ट से बड़ा झटका : पत्नी-बेटी को हर महीने देने होंगे 4 लाख रुपये !

जिसे घरों में काम करना पड़ा, आज उसकी कला को दुनिया सलाम करती है – कहानी दुलारी देवी की

सफलता की दौड़ या साइलेंट स्ट्रगल? कोरिया में डिप्रेशन की असली वजह

जहां धरती के नीचे है खजाना, वहां ऊपर क्यों है गरीबी का राज? झारखंड की अनकही कहानी

'कैप्टन कूल' सिर्फ नाम नहीं, अब बनने जा रहा है ब्रांड!