Cursed Poem : फर्स्ट वर्ल्ड वार के अंत के बाद ही एक लिखी गई। (Wikimedia Commons) 
अन्य

पहली वर्ल्ड वार के बाद लिखी गई यह कविता है शापित! जो भी पढ़ेगा, उसकी मृत्यु हो जाएगी

फर्स्ट वर्ल्ड वार के अंत के बाद ही एक लिखी गई एंटी वार कविता टॉमिनोज़ हेल के बार में भी कुछ ऐसी बाते कही जाती है की जो भी इसे पढ़ता है किसी न किसी कारण से उसकी मृत्यु हो जाती है

न्यूज़ग्राम डेस्क

Cursed Poem : हमनें कभी न कभी कई श्चीजों के बारे में सुना होगा। कभी कोई घर शापित होता है कभी कोई गुड़िया या कोई चित्र जैसी चीजें जिन चीजों को रखने वालों के जीवन में बड़ी घटनाए या मौत तक की खबरें आईं जिसके बाद इन्हें शापित घोषित किया गया। लेकिन क्या आपको पता है इस दुनिया में एक शापित कविता भी है? जी हां! फर्स्ट वर्ल्ड वार के अंत के बाद ही एक लिखी गई एंटी वार कविता टॉमिनोज़ हेल के बार में भी कुछ ऐसी बाते कही जाती है की जो भी इसे पढ़ता है किसी न किसी कारण से उसकी मृत्यु हो जाती है।

पढ़ने के बाद हो जाता है मृत्यु

जंपर्स जंप के पॉडकास्टर गेविन रूटा और कार्लोस जुइको ने दावा करते हुए कहा कि 1974 की फिल्म पास्टरल, टू डाई इन द कंट्रीसाइड के निर्देशक तेरायामा शुजी की फिल्म रिलीज के एक हफ्ते बाद ही मृत्यु हो गई। उन्होंने इस कविता से जुड़ी कुछ बाते कही है की 'इस कविता को पढ़ने के कारण ही इतने सारे हादसे हुए हैं कि लोगों के मन में ऐसी बाते बैठ गई हैं कि इसे पढ़ने की कोशिश करने वाले मर ही जाते हैं।'

जो भी इसे पढ़ता है किसी न किसी कारण से उसकी मृत्यु हो जाती है। (Wikimedia Commons)

क्या है इसकी सच्चाई?

इसके लेखक सैजो यासो ने पहली बार अपनी 1919 की किताब साकिन में ये कविता प्रकाशित की थी और वह खुद इस अभिशाप के पहले शिकार थे परंतु असली सच तो यह है कि कवि की शापित कविता प्रकाशित होने के आधी सदी से भी अधिक समय बाद 1970 में उनकी मृत्यु हुई। ऐसे में इस दावे की सच्चाई पर कोई टिप्पणी नहीं दिया जा सकता।

क्या है ऐसा उस कविता में?

यदि बात की जाए इस कविता के शापित होने का तो यह है या नहीं इसको लेकर कोई दावा नहीं किया जा सकता है क्योंकि पूरे यूट्यूब पर कविता के दर्जनों पाठ हैं और उन्हें पढ़ने वाले अधिकतर लोग जिंदा हैं परंतु इस कविता में सैजो के शब्द जरूर भयानक और डरवाने हैं इस कविता में लिखा गया है कि 'बड़ी बहन खून की उल्टी करती है, छोटी बहन आग उगलती है जबकि प्यारी छोटी टोमिनो सिर्फ गहने उगलती है। टोमिनो अकेले ही उस नरक में गिर जाती है, घोर अंधकार का नरक, जिसमें फूल भी नहीं होते।'

डॉ. मुनीश रायज़ादा ने बिजली के बढ़े हुए बिलों के मुद्दे को हल करने में विफल रहने के लिए आप सरकार की आलोचना की

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 70 विधानसभाओं पर चुनाव लड़ेगी

कभी रहे खास मित्र, अब लड़ रहे केजरीवाल के खिलाफ चुनाव। कौन हैं मुनीश रायज़ादा?

नई दिल्ली विधानसभा (AC - 40) से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे डा मुनीश रायज़ादा

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने शहर में प्रदूषण के मुद्दे को हल करने में विफलता के लिए आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार।