संविधान पीठ की कार्यवाही IANS
कानून और न्याय

लाइव होगी संविधान पीठ की कार्यवाही की सुनवाई : सुप्रीम कोर्ट

शीर्ष अदालत तीन अलग-अलग पांच-न्यायाधीशों की संविधान पीठ को लाइव स्ट्रीम करेगी।

Poornima Tyagi

सुप्रीम कोर्ट(Supreme court) मंगलवार से अपनी संविधान पीठ की कार्यवाही का सीधा प्रसारण शुरू करेगा, जिसे 'वेबकास्ट डॉट गव डॉट इन एस सी इंडिया' पर देखा जा सकता है। शीर्ष अदालत तीन अलग-अलग पांच-न्यायाधीशों की संविधान पीठों को लाइव स्ट्रीम करेगी।

प्रधान न्यायाधीश यू.यू. ललित(U.U.Lalit) नौकरियों और शिक्षा में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (ईडब्ल्यूएस) के लिए 10 प्रतिशत कोटा की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई जारी रखेंगे। न्यायमूर्ति डी.वाई. चंद्रचूड़(D.Y.Chandrachud) दिल्ली और केंद्र सरकार के बीच चल रहे विवाद में सेवाओं पर नियंत्रण से जुड़े मामले की सुनवाई करेंगे। साथ ही, न्यायमूर्ति संजय किशन(Sanjay Kishan) कौल की अध्यक्षता वाली पांच-न्यायाधीशों की पीठ अखिल भारतीय बार परीक्षा की वैधता पर सुनवाई करेगी।

हाल ही में, वरिष्ठ अधिवक्ता इंदिरा जयसिंह(Indira Jaysingh) ने भारत के मुख्य न्यायाधीश और सर्वोच्च न्यायालय के अन्य न्यायाधीशों को सार्वजनिक और संवैधानिक महत्व के मामलों की कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग शुरू करने और साथ ही सभी पक्षों के वकील द्वारा तर्कों का स्थायी रिकॉर्ड रखने के लिए लिखा था।

जयसिंह ने कहा कि राष्ट्रीय महत्व के कई मामले, जिनमें ईडब्ल्यूएस कोटा, हिजाब प्रतिबंध, नागरिकता संशोधन अधिनियम को चुनौती देने वाली याचिकाएं शामिल हैं, पर शीर्ष अदालत सुनवाई कर रही है और उसने 2018 के फैसले के अनुसार मामलों की लाइव स्ट्रीमिंग की अनुमति देने का आग्रह किया।

(आईएएनएस/PT)

7 नवंबर का इतिहास: वंदे मातरम् गीत से लेकर कैंसर जागरूकता दिवस तक की खास घटनाएं!

Bihar Assembly Election 2025 LIVE: पहले चरण की वोटिंग खत्म; 64.66% मतदान दर्ज किया गया, जो राज्य के इतिहास में सबसे ज्यादा है।

दबंग महिला IPS सोनिया नारंग: जिसने विधायक को थप्पड़ मारकर दिखाई वर्दी की असली ताकत !

दिल और हड्डियों के लिए फायदेमंद लोबिया, कब्ज-अपच जैसी समस्याओं से भी दिलाए राहत

बिहार के भविष्य और लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर वोट की अहम भूमिका: नित्यानंद राय