एलएमएल(LML) की हाइपरबाइक लॉन्च Wikimedia
खोज और आविष्कार

एलएमएल(LML)हाइपरबाइक लॉन्च होने को है तैयार

90 किमी.प्रति घंटा होगी हाइपरबाइक मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड

न्यूज़ग्राम डेस्क

आप सभी जानते होगे कि 90 के दशक में LML कंपनी का नाम कितना प्रसिद्ध था। उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित एलएमएल कंपनी कभी मार्केट में शानदार स्कूटर के साथ ही पॉपुलर कम्यूटर और स्पोर्ट्स बाइक के लिए जानी जाती थी। वेस्पा स्कूटर जो काफी प्रचलित रहा LML कंपनी का ही था। लेकिन जैसे जैसे समय बढ़ता गया,LML कंपनी का दबदबा और नाम कम होता गया।लेकिन अब एक बार फिर अपने नाम को सार्थक करने LML इलेक्ट्रिक व्हीकल(Electric vehicle) के साथ वापसी करने को तैयार है।एक रिपोर्ट की माने तो, LML कंपनी 29 सितंबर को एक साथ तीन प्रोडक्ट लॉन्च करने वाली है।इसमें कंपनी की पॉपुलर इलेक्ट्रिक हाइपरबाइक के साथ कंपनी की एक इलेक्ट्रिक स्कूटर और एक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल शामिल होगी।

ओला, एथर और टीवीएस को देगी टक्कर

LML कंपनी के बारे में प्राप्त जानकारी से पता चला है कि कंपनी के CEO योगेश भाटिया( Yogesh Bhatia) 2025 तक भारत में टॉप इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनियों में से एक बनने का सपना देखते है और इसी पर योजना बना रहे है।कंपनी ओला, एथर, सिंपल, टीवीएस और बजाज के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को टक्कर देने के लिए अपने व्हीकल को प्रीमियम ई-व्हीकल सेगमेंट में लॉन्च करेगी।

LML इलेक्ट्रिक ने जर्मन इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी ईरॉकिट (eROCKIT) के साथ हाथ मिलाया है जिससे की इलेक्ट्रिक व्हीकल की टेक्नोलॉजी और डिजाइन को डेवलप किया जा सके।

1983 में एलएमएल ने इटली की कंपनी पियाजियो वेस्पा (Piaggio Vespa) से हाथ मिलाया था और बाद में Select, Supremo, Vespa NV3, Star और Sensation जैसे कई अच्छे स्कूटर लॉन्च किए थे।

हाइपरबाइक(Hyperbike) क्या होती है?

• 90 किमी.प्रति घंटा होगी इस मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड

• 20 बीएचपी की पावर जनरेट करेगी बाइक की इलेक्ट्रिक मोटर

• फुल चार्ज पर 120 किमी.प्रति घंटा की रेंज देगी मोटरसाईकिल

• एक पावर्ड पैंडल से चलती है इलेक्ट्रिक मोटर साईकिल,इसे पैडल से भी चलाया जा सकता है।

• एडवांस्ड बैट्री और डायरेक्ट ड्राइव इलेक्ट्रिक मोटर के साथ

• आपने काइनेटिक की लूना(Kinetic Luna) का नाम तो अवश्य सुना होगा।इसमें पेट्रोल इंजन के साथ ही पैडल कॉन्‍सेप्ट भी था, इसी कॉन्सेप्ट में पेट्रोल इंजन को रिप्लेस कर इलेक्ट्रिक मोटर बाइक को पावर देगी।

(PT)

डॉ. मुनीश रायज़ादा ने बिजली के बढ़े हुए बिलों के मुद्दे को हल करने में विफल रहने के लिए आप सरकार की आलोचना की

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 70 विधानसभाओं पर चुनाव लड़ेगी

कभी रहे खास मित्र, अब लड़ रहे केजरीवाल के खिलाफ चुनाव। कौन हैं मुनीश रायज़ादा?

नई दिल्ली विधानसभा (AC - 40) से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे डा मुनीश रायज़ादा

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने शहर में प्रदूषण के मुद्दे को हल करने में विफलता के लिए आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार।