आ गया डीजल एटीएम, घर बैठे भरवाएं फ्यूल (IANS)

 

ऑटो एक्सपो 2023

टेक्नोलॉजी

ऑटो एक्सपो 2023: आ गया डीजल एटीएम, अब घर आकर फ्यूल फिलिंग करेगी फ्यूल वैन

ट्रांसपोटर्स के लिए ये काफी लाभदायक है क्योंकि इसका सारा लेखा जोखा भी ऑनलाइन अवेलेबल रहता है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

ऑटो एक्सपो (Auto Expo) में इस बार एक से एक कमाल के वाहनों का जमावड़ा लगा हुआ है। जब भी एटीएम का जिक्र होता है तो सभी के मन में एक ही ध्यान आता है वो है रुपये, लेकिन अब एटीएम से आपको डीजल और इथेनॉल भी मिलेगा। जी हां अब आपको अपने शहर में डीजल एटीएम वैन्स (Diesel ATM vans) दिखेंगी जो आपके घर आकर भी फ्यूल की फिलिंग कर देंगी। इसको आप एक एप्लीकेशन के जरिए मोबाइल से भी ऑपरेट कर सकेंगे। ऑटो एक्सपो में ऐसे ही डीजल एटीएम (Diesel ATM) को शोकेस किया गया है जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

इसके लिए आप ऑनलाइन फ्यूल की डिमांड कर सकते हैं और कुछ ही मिनटों में ये गाड़ी आपके घर पर खड़ी होगी। इससे आसानी से आप अपनी कार को रिफिल कर सकते हैं। फिलहाल ये सुविधा डीजल और इथेनॉल के लिए शुरू की गई है। इस डीजल एटीएम के जरिए लोगों को मिलावटी डीजल या फ्यूल की चोरी से निजात मिलेगी। खासकर ट्रांसपोटर्स के लिए ये काफी लाभदायक है क्योंकि इसका सारा लेखा जोखा भी ऑनलाइन अवेलेबल रहता है। साथ ही प्योर फ्यूल की सप्लाई भी मिलती है। फिलहाल डीजल एटीएम की 280 यूनिट्स कश्मीर से कन्याकुमारी (Kashmir to Kanyakumari) के बीच काम कर रही हैं। इसमें 1 हजार से लेकर 2 हजार लीटर स्टोरेज की सुविधा है और 6 हजार लीटर कैपेसिटी के ट्रक्स भी अवेलेबल हैं। इसकी खासियत है कि इसमें आपको फ्यूल पंप पर चल रही रेट के अनुसार ही मिलेगा।

मोहम्मद शमी को कोर्ट से बड़ा झटका : पत्नी-बेटी को हर महीने देने होंगे 4 लाख रुपये !

जिसे घरों में काम करना पड़ा, आज उसकी कला को दुनिया सलाम करती है – कहानी दुलारी देवी की

सफलता की दौड़ या साइलेंट स्ट्रगल? कोरिया में डिप्रेशन की असली वजह

जहां धरती के नीचे है खजाना, वहां ऊपर क्यों है गरीबी का राज? झारखंड की अनकही कहानी

'कैप्टन कूल' सिर्फ नाम नहीं, अब बनने जा रहा है ब्रांड!