<div class="paragraphs"><p>दिल्ली के एक स्कूल को बम की धमकी मिलने के बाद खाली&nbsp;कराया&nbsp;गया</p><p>(ians)</p></div>

दिल्ली के एक स्कूल को बम की धमकी मिलने के बाद खाली कराया गया

(ians)

 

द इंडियन स्कूल

उत्पीड़न/अपराध

दिल्ली के एक स्कूल को बम की धमकी मिलने के बाद खाली कराया गया

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: द इंडियन स्कूल (The Indian School) के प्रशासन को बम की धमकी वाला एक ईमेल मिला, जिसके बाद बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी के एक निजी स्कूल को खाली कराया गया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। दक्षिण दिल्ली (South Delhi) के डीसीपी चंदन चौधरी ने कहा कि परिसर को खाली करने के बाद बम निरोधक दस्ते, बम निरोधक दल और स्वाट (एसडब्ल्यूएटी) टीमों द्वारा स्कूल परिसर (इंडियन स्कूल) की गहन जांच की गई। ईमेल की धमकी एक धोखा प्रतीत होती है।

डिफेंस कॉलोनी (Defence Colony) में द इंडियन स्कूल के अधिकारियों ने पुलिस को बताया कि ईमेल सुबह करीब 10 बजकर 49 मिनट पर मिला। ईमेल के बारे में स्पेशल सेल और स्पेशल ब्रांच को भी जानकारी दी गई।

पुलिस ने अब तक दो दौर की तलाशी ली है और तीसरा दौर चल रहा है। पुलिस अधिकारी ने कहा, पुलिस टीमें ई-मेल के स्रोत की तलाश कर रही हैं। पिछले साल नवंबर में स्कूल को इसी तरह का एक ईमेल मिला था, जो एक जर्मन सर्वर (German Server) के जरिए भेजा गया था।

--आईएएनएस/PT

नागरिकता संशोधन अधिनियम के तहत पहली बार 14 लोगों को मिला सिटीजनशिप सर्टिफिकेट

कैसे बनी देश की पहली रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी? इस कंपनी के मालिक है विंड मैन ऑफ इंडिया

चांदनी चौक के पुन:र्निर्माण के लिए समर्पित: BLP उम्मीदवार योगेंद्र सिंह

इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस कैसे करता है काम? सभी देश करते हैं इनके निर्णय का पालन

केवल इस मंदिर में पूरे साल होते हैं मांगलिक कार्य, यहां नहीं माना जाता है किसी प्रकार का दोष