<div class="paragraphs"><p>आईआईटी दिल्ली को मिला&nbsp;50वां&nbsp;स्थान</p><p>&nbsp;(ians)</p></div>

आईआईटी दिल्ली को मिला 50वां स्थान

 (ians)

 

QS World University Ranking

शिक्षा

QS World University Ranking: आईआईटी दिल्ली को मिला 50वां स्थान

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग (QS World University Rankings) के 13वें संस्करण में आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) को इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी के लिए दुनिया के शीर्ष 50 संस्थानों में से एक के रूप में सूचीबद्ध किया गया है। ये रैंकिंग बुधवार को जारी की गई। क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग के अनुसार, आईआईटी दिल्ली को इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी में 80.1 के स्कोर के साथ विश्व स्तर पर 48वां स्थान दिया गया है। पिछले साल संस्थान को इसी रैंकिंग में 72वां स्थान मिला था।

आईआईटी दिल्ली ने सूचित किया कि संस्थान के पांच शैक्षणिक कार्यक्रम इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी क्षेत्र में विश्व स्तर पर शीर्ष 100 विषयों में शामिल हैं। पांच कार्यक्रमों में इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग और केमिकल इंजीनियरिंग शामिल हैं।

क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग से पता चला है कि संस्थान के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग प्रोग्राम ने 49वां रैंक (76.7 का कुल स्कोर), कंप्यूटर साइंस ने 67वां (71.8 का कुल स्कोर), मैकेनिकल इंजीनियरिंग ने 70वां (75.5 का कुल स्कोर), सिविल इंजीनियरिंग ने 51वां स्थान हासिल किया है।

वर्ल्ड रैंकिंग में वैश्विक स्तर पर शीर्ष सौ रैंक हासिल

आईआईटी दिल्ली के अनुसार, कुछ विषयों को घरेलू स्तर पर शीर्ष दो में भी स्थान दिया गया है -- इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स (प्रथम), सिविल और स्ट्रक्चरल (प्रथम), सांख्यिकी और संचालन अनुसंधान (प्रथम), कंप्यूटर विज्ञान और सूचना प्रणाली (द्वितीय), रासायनिक (द्वितीय), सामग्री विज्ञान (द्वितीय), और जैविक विज्ञान (द्वितीय)।

प्रोफेसर पी.वी. राव, डीन, योजना एवं प्रमुख, रैंकिंग, आईआईटी दिल्ली ने कहा, आईआईटी दिल्ली इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर शीर्ष पचास संस्थानों में से एक है और संस्थान द्वारा पेश किए गए पांच कार्यक्रमों ने वर्ल्ड रैंकिंग में वैश्विक स्तर पर शीर्ष सौ रैंक हासिल की है जो कि एक अभूतपूर्व उपलब्धि है।

आईएएनएस/PT

ब्रह्म मुहूर्त में देवी-देवता आते हैं पृथ्वी पर, जानिए इस दौरान किन कामों को करना नहीं है उचित

पिता ने बेटे को रटाकर लाया सारे सवालों का जवाब, जस्टिस लीला सेठ ने पकड़ लिया झूठ

इस मंदिर में भगवान शिव के अंगूठे की होती है पूजा, मंदिर के गर्भ गृह में बनी है ब्रह्म खाई

बिहार के नदियों में पानी की जगह दिख रहे हैं रेत, जिससे खेती और पशुपालन में आ रही है बाधा

भारत का सबसे महंगा आम, पूरे देश में केवल 3 ही पेड़ हैं मौजूद