Father's Day पर अपने पिता को ये गिफ्ट दें (Wikimedia Commons) 
विशेष दिन

Father's Day पर अपने पिता को ये गिफ्ट दें

आज जब पूरा देश फादर्स डे (Father's Day) मना रहा है तो क्यों न आप भी अपने पिता को गिफ्ट देकर उन्हें स्पेशल महसूस करवाएं।

न्यूज़ग्राम डेस्क, Poornima Tyagi

पिता (Father) उस बरगद के पेड़ की तरह होता है जिससे घर का हर सदस्य एक शाखा की तरह जुड़ा होता है। जैसे मां घर को दिन-रात संभालती है, उसी तरह पिता घर की हर जिम्मेदारी को निभाता है। आज जब पूरा देश फादर्स डे (Father's Day) मना रहा है तो क्यों न आप भी अपने पिता को गिफ्ट देकर उन्हें स्पेशल महसूस करवाएं। आइए जानते हैं कि एक पिता के लिए बेस्ट गिफ्ट क्या हो सकते हैं।

• वॉलेट (Wallet): पिता जरूरतों के बाद अपना पुराना सामान नहीं बदलते है। खासकर ऐसा सामान जिसकी जरूरत बहुत ही कम पड़ती है या जो लोगों को ना दिखता हो। ऐसे में जब भी वॉलेट बदलने की बात आती है तो पिता अपना हाथ पीछे खींच लेता है। ऐसे में आप अपने पिता को वॉलेट गिफ्ट कर सकते है।

• स्मार्ट वॉच (Smart Watch): भागदौड़ भरी जिंदगी में एक पिता अपनी सेहत पर ध्यान देना भूल ही जाता है। ऐसे में आजकल बाजार में मिलने वाली स्मार्ट वॉच जो आपकी सेहत का भी ख्याल रखती है और जिससे आप अपना बीपी इत्यादि भी चेक कर सकते है पिता के लिए एक बेहतर साबित हो सकती है।

• पावर बैंक (Power Bank):

आपने अक्सर देखा होगा कि आपके पापा अपना फोन चार्ज करना भूल जाते है। और जब उन्हें काम से शहर से बाहर जाना पड़ता है तो भी उनके फोन में चार्ज की समस्या होती है, ऐसे में आप उन्हें एक पावर बैंक गिफ्ट कर सकते है।

स्मार्ट वॉच (Wikimedia Commons)

• मसाज करने वाली चप्पल:

दिन भर की थकान के बाद जब आपके पिता एक्यूप्रेशर चप्पल पहन कर आराम करने बैठेंगे तो उन्हें पैरों की ऐंठन में बहुत राहत मिलेगी और उनकी थकान कम होगी।

• मसाज पिलो:

बढ़ती उम्र के साथ गर्दन और कमर दर्द की शिकायत भी बढ़ने लगती हैं। ऐसे में मसाज पिलो एक बेहतर गिफ्ट साबित हो सकता है।

PT

एक Sparrow Man की कहानी, जिनकी मेहनत से बचा हजारों गोरैयों का परिवार!

भगवान जगन्नाथ का रथ खींचती हैं जो रस्सियाँ, उनके पीछे छिपा है एक आदिवासी समाज!

मोहम्मद शमी को कोर्ट से बड़ा झटका : पत्नी-बेटी को हर महीने देने होंगे 4 लाख रुपये !

जिसे घरों में काम करना पड़ा, आज उसकी कला को दुनिया सलाम करती है – कहानी दुलारी देवी की

सफलता की दौड़ या साइलेंट स्ट्रगल? कोरिया में डिप्रेशन की असली वजह