रणवीर सिंह के रैप गुरु गोविंदा (IANS) सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन
विशेष दिन

रणवीर सिंह के रैप गुरु गोविंदा

रोहित का कहना है कि उनके पास छिपी हुई प्रतिभा है और वह रणवीर सिंह से अपना रैप दिखाने के लिए कहते हैं।

न्यूज़ग्राम डेस्क

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने अपने रैपिंग स्टाइल से विशाल ददलानी, नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar), हिमेश रेशमिया (Himesh Reshamiya) समेत जजों और फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) को चौंका दिया है। बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने खुलासा किया है कि उनके आदर्श गोविंदा (Govinda) थे, जिन्होंने बॉलीवुड में रैप का कॉन्सेप्ट पेश किया। रोहित का कहना है कि उनके पास छिपी हुई प्रतिभा है और वह रणवीर सिंह से अपना रैप दिखाने के लिए कहते हैं। रणवीर ने कंटेस्टेंट्स, जजों और जैकलीन फर्नांडीज को गोविंदा की फिल्म गैंबलर के गाने 'मेरी बातें सुनकर हंसना नहीं' पर रैप करके आश्चर्यचकित कर दिया। गाने को देवांग पटेल ने गाया था।

इसके बाद रोहित ने गायक और होस्ट आदित्य नारायण (Aditya Narayan) के साथ 'मोहरा (Mohra)' फिल्म के रोमांटिक गीत 'टिप टिप बरसा पानी' पर उनके मधुर प्रदर्शन के लिए कोलकाता (Kolkata) के बिदिप्ता चक्रवर्ती की भी प्रशंसा की।

रोहित ने कहा, "आपने तो कमाल कर दिया। अब तक मैंने यहां कई आवाजें सुनी हैं और सभी में पेशेवर गायक के गुण हैं।"

विशाल ददलानी, नेहा कक्कड़ और हिमेश रेशमिया द्वारा जज किए गए 'इंडियन आइडल 13 (Indian Idol 13)' का प्रसारण सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन (Sony Entertainment Television) पर होता है।

आईएएनएस/PT

लड़कियों का विरासत अधिकार: समानता का सपना

पहलगाम हमले से सियासी भूचाल : शिमला समझौता निलंबित, इंदिरा गांधी की ‘दुर्गा छवि’ दोबारा चर्चा में

1952 से अब तक: भारत की वो महिलाएँ जिन्होंने जीता मिस यूनिवर्स का ताज

रहस्यमयी गुमशुदगी : चलती ट्रेन से लापता हुई हाईकोर्ट वकील अर्चना, 14 दिन बाद भी सुराग़ ज़ीरो

जब पुरुलिया के आसमान से होने लगी बंदूकों की बारिश! जानें इस खतरनाक हादसे की पूरी कहानी!