मध्य प्रदेश भी गुजरात मॉडल अपनाने की राह पर  Shivraj Singh Chauhan (IANS)
राष्ट्रीय

मध्य प्रदेश भी गुजरात मॉडल अपनाने की राह पर

महिलाओं के लिए स्व सहायता समूह बनाए जाएंगे, सुनियोजित नगरीय विकास पर जोर रहेगा।

न्यूज़ग्राम डेस्क

मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय के चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने संकल्प पत्र जारी करते हुए विकास पर जोर दिया है, साथ ही इसके लिए गुजरात मॉडल को अपनाने का भी वादा किया है। राजधानी के स्मार्ट पार्क में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अन्य नेताओं के साथ और कोरोना संक्रमित होने के कारण भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने अपने आवास पर पौधे का रोपण किया। वहीं राज्य के 16 नगर निगम, 76 नगर पालिका और 255 नगर पंचायतों के चुनाव लड़ रहे भाजपा के उम्मीदवारों ने एक पौधा रोपकर अपने शहर को स्वच्छ, सुरक्षित, सुंदर और हरा भरा बनाने का संकल्प लिया।

मुख्यमंत्री चौहान ने पार्टी के अन्य नेताओं के साथ और प्रदेशाध्यक्ष शर्मा ने अपने आवास से वर्चुअली भाजपा के नगरीय निकाय चुनाव के संकल्प पत्र को जारी किया। इस संकल्प पत्र में नगरीय विकास स्वच्छता प्रबंधन, नगरीय निकायों में सुशासन एवं कुशल प्रबंधन सहित कुल 21 मुद्दों को स्थान दिया गया है।

भाजपा के संकल्प पत्र में गुजरात के म्युनिसिपल कमिश्नर सिस्टम को अपनाने का वादा करते हुए कहा गया है कि राज्य में नगरीय प्रशासनिक व्यवस्था को प्रभावी बनाने और निगरानी तंत्र को और बेहतर करने के उद्देश्य से गुजरात राज्य के प्रशासनिक ढांचे की तरह रीजनल म्युनिसिपल कमिश्नर की व्यवस्था की जाएगी।

इस संकल्प पत्र में जलापूर्ति के दो दशक की कार्य योजना का जिक्र करते हुए कहा गया कि राज्य के नगरीय इलाकों में वॉटर ऑडिट सिस्टम विकसित किया जाएगा। निर्वाचित पार्षदों को आवश्यक तौर पर जनसंपर्क करना हेागा।

इस संकल्प पत्र में विकास पर जोर है, साथ ही रोजगारों के अवसर बढ़ाने पर फोकस किया गया है। महिलाओं के लिए स्व सहायता समूह बनाए जाएंगे, सुनियोजित नगरीय विकास पर जोर रहेगा। सड़क की बत्ती को आधुनिक एलईडी लाइट में बदला जाएगा। पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। आगामी दो सालों में सड़कों के उन्नयन पर दो हजार करोड़ रुपये खर्च किया जाएगा। इंदौर व भोपाल में मेट्रो रेल का संचालन एक साल में प्रारंभ हो जाएगा। संपत्ति कर और जल कर को व्यवहारिक बनाया जाएगा।
(आईएएनएस/PS)

डॉ. मुनीश रायज़ादा ने बिजली के बढ़े हुए बिलों के मुद्दे को हल करने में विफल रहने के लिए आप सरकार की आलोचना की

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 70 विधानसभाओं पर चुनाव लड़ेगी

कभी रहे खास मित्र, अब लड़ रहे केजरीवाल के खिलाफ चुनाव। कौन हैं मुनीश रायज़ादा?

नई दिल्ली विधानसभा (AC - 40) से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे डा मुनीश रायज़ादा

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने शहर में प्रदूषण के मुद्दे को हल करने में विफलता के लिए आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार।