न्यूजग्राम हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शनिवार को हैदराबाद (Hyderabad) में सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Secundarabad Tirupati Vande Bharat Express Train) को हरी झंडी दिखाई। 9 अप्रैल से ट्रेन की नियमित सेवाएं होंगी। इसकी सेवाएं सप्ताह में छह दिन होंगी और बुकिंग 8 अप्रैल से शुरू हो गई है।
ट्रेन संख्या 20702 तिरुपति-सिकंदराबाद वंदे भारत एक्सप्रेस तिरुपति रेलवे स्टेशन से 15.15 बजे यात्रा शुरू करेगी और 23.45 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 20701 सिकंदराबाद से 0600 बजे शुरू होगी और 1430 बजे तिरुपति पहुंचेगी। ट्रेन नलगोंडा, गुंटूर, ओंगोल और नेल्लोर स्टेशनों पर रुकेगी।
यह दो स्टेशनों के बीच सबसे तेज ट्रेन सेवा होगी और इसमें सात साधारण एसी कोच और एक एग्जीक्यूटिव एसी कोच होगा। प्रत्येक ट्रेन की बैठने की क्षमता 530 है।
वंदे भारत एक्सप्रेस में एक एग्जीक्यूटिव एसी कोच भी होगा।
आईएएनएस/PT