PM मोदी: विदेशी धरती पर भारत का उपहास उड़ाने वाले सावधान रहें(IANS)

 
राष्ट्रीय

PM मोदी: विदेशी धरती पर भारत का उपहास उड़ाने वाले सावधान रहें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) ने रविवार को लोगों को उन लोगों से सावधान रहने की सलाह दी, जो विदेशी धरती पर भारत का मजाक उड़ाते हैं।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) ने रविवार को लोगों को उन लोगों से सावधान रहने की सलाह दी, जो विदेशी धरती पर भारत का मजाक उड़ाते हैं। उन्होंने कर्नाटक(Karnataka) के धारवाड़ शहर में धारवाड़ जिले में स्थित हुबली में सिद्धारुधा स्वामीजी रेलवे स्टेशन पर दुनिया के सबसे बड़े रेलवे प्लेटफॉर्म का उद्घाटन करने के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, दुनिया के लिए भारत लोकतंत्र की जननी के समान है। कुछ साल पहले मुझे समाज सुधारक बसवन्ना की प्रतिमा का उद्घाटन करने का अवसर मिला था। आज कोई बसवेश्वर का अपमान कर रहा है।

मोदी ने कहा, लोगों को उन लोगों से सावधान रहना चाहिए जो विदेशी धरती से हमारे देश का मजाक उड़ाते हैं। वे हमारे 'भारत' के खिलाफ बात करते हैं, जो लोकतंत्र की जननी है।

उन्होंने 'अनुभव मंटप' का उल्लेख करते हुए कहा, इस भूमि (कर्नाटक) ने 12वीं सदी में संसद की अवधारणा दी है।



पीएम मोदी ने कहा, अनुभव मंटप में सभी वर्ग के लोग शामिल थे। आज लोग विदेशी धरती पर भारत का अपमान करते हैं।

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि पिछले नौ वर्षो में गुणवत्तापूर्ण शिक्षण संस्थानों की संख्या में वृद्धि हुई है।

उन्होंने कहा, नौ साल में 250 मेडिकल कॉलेज बनाए गए हैं। देश के शहरों को मॉडर्न टच दिया जा रहा है।

--आईएएनएस/VS

29 अक्टूबर: जानें इस दिन से जुड़ी कुछ खास घटनाएं

भारत से सीखा धर्म योग: बिहार में रह रहे जापानी युवक ने समझाया योग का असली अर्थ

तनाव और सिरदर्द से निजात पाने के लिए ये योगासन हैं कारगर उपाय, माइग्रेन से मिलेगी राहत

एक्ट्रेस तान्या मानिकतला राजकुमार राव संग मिलकर खोलेंगी शिक्षा व्यवस्था की पोल, नए प्रोजेक्ट पर कर रहीं काम

इमरान हाशमी और यामी गौतम की फिल्म हक़: शाह बानो के संघर्ष से प्रेरित एक सशक्त कहानी !