दिल्ली एमसीडी चुनाव, भाजपा के 15 साल से चले आ रहे शासन का अंत (IANS) आप ने जीती चुनावी जंग
राजनीति

आप ने जीती दिल्ली नगर निगम की चुनावी लड़ाई, बीजेपी का 15 साल का शासन हुआ समाप्त

250 के सदन में बहुमत के लिए कुल 126 सीटों की जरूरत है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

आम आदमी पार्टी (आप) ने बुधवार को दिल्ली नगर निगम (MCD) की चुनावी लड़ाई जीत ली है और भाजपा (BJP) के 15 साल के शासन का अंत कर दिया। 126 वार्ड जीतने के बाद, आप आगे चल रही है, जबकि बीजेपी 97 पर अटकी हुई है। 4 दिसंबर को हुए एमसीडी चुनाव की मतगणना जारी है।

250 के सदन में बहुमत के लिए कुल 126 सीटों की जरूरत है।

आधिकारिक रुझानों के मुताबिक, बीजेपी छह वार्डों में आगे चल रही है।

कांग्रेस (Congress) ने सात वार्ड जीते और तीन अन्य पर आगे चल रही है, जबकि तीन निर्दलीय उम्मीदवार भी जीतने में कामयाब रहे हैं।

नगर निगम के 250 वार्डों के लिए 42 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुधवार सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हुई। कुल 1349 उम्मीदवार मैदान में हैं।

इस साल की शुरूआत में एमसीडी के फिर से एक होने के बाद यह पहला चुनाव था। चुनावों में केवल 50.48 प्रतिशत मतदान हुआ था।

इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) और आप के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ अपने आवास पर बैठक की।

दिल्ली में भाजपा द्वारा फैलाई गई गंदगी को साफ करना होगा (IANS)

भाजपा द्वारा फैलाई गंदगी को साफ करने की जरूरत

बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता राघव चड्ढा और पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहे।

पार्टी मुख्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए प्रवक्ता संजीव झा ने कहा कि मेयर 'आप' का होगा।

उन्होंने कहा, भाजपा ने दिल्ली को कचरे से ढक दिया है, इसे साफ किया जाएगा और एमसीडी में अरविंद केजरीवाल की सरकार बनेगी। दिल्ली के लोगों ने आप को एमसीडी में लाने का फैसला किया था ताकि दिल्ली स्वच्छ और सुंदर बने।

आईएएनएस/PT

16 सितंबर: जानें इस दिन से जुड़ी कुछ खास घटनाएं

टू मच विद काजोल और ट्विंकल’ की होस्ट काजोल ने सलमान-आमिर खान को नहीं, इन्हें बताया अपना फेवरेट गेस्ट

भारत-ईयू एफटीए को लेकर 14वां दौर 6 से 10 अक्टूबर तक ब्रसेल्स में, ऑटो सेक्टर पर फोकस

रिलीज डेट के साथ 'जटाधरा' का मोशन पोस्टर जारी, इस दिन फिल्म होगी रिलीज

बिहार : एसआईआर को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर 7 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई