अय्यो श्रद्धा ने पीएम मोदी के साथ तस्वीरें पोस्ट की (IANS)

 

श्रद्धा के इंस्टाग्राम पर 6.87 लाख से अधिक फॉलोअर्स

राजनीति

अय्यो श्रद्धा ने पीएम मोदी के साथ तस्वीरें पोस्ट की

उन्होंने पीएम मोदी के साथ अपनी तस्वीरें पोस्ट करते हुए कहा, "नमस्कार, हां, मैं अपने देश के माननीय प्रधानमंत्री से मिली। मेरे लिए उनका पहला शब्द था 'अय्यो!"

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर 'अय्यो' श्रद्धा (Shraddha), जिनका हाल ही में बड़े पैमाने पर छंटनी पर वीडियो वायरल हुआ था, ने सोमवार को कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मिली और उनके लिए पीएम का पहला शब्द था 'अय्यो!' श्रद्धा के इंस्टाग्राम पर 6.87 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं और वह प्रासंगिक विषयों पर वीडियो बनाती हैं। उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि जब वह प्रधानमंत्री से मिली तो यह एक सपने के सच होने जैसा था।

उन्होंने पीएम मोदी के साथ अपनी तस्वीरें पोस्ट करते हुए कहा, "नमस्कार, हां, मैं अपने देश के माननीय प्रधानमंत्री से मिली। मेरे लिए उनका पहला शब्द था 'अय्यो!"'

श्रद्धा जैन, जिन्हें 'अय्यो श्रद्धा' के नाम से जाना जाता है, ने एक वायरल इंस्टाग्राम रील में नौकरी से निकाले गए एक तकनीकी विशेषज्ञ की भूमिका निभाई, जिसे 20 लाख से अधिक उपयोगकर्ताओं ने देखा है।

Narendra Modi

वैश्विक छंटनी पर श्रद्धा के वीडियो में अकेले जनवरी में 1 लाख से अधिक तकनीकी कर्मचारियों के अपनी नौकरी खोने की जानकारी है (और फरवरी से आज तक 17,000 से अधिक)। इस वीडियो ने दुनिया में तूफान ला दिया।

वीडियो में वह उन कंपनियों की आलोचना व्यंग्यात्मक लहजे में करती हैं, जो लाखों के मुनाफे में होने के बावजूद कर्मचारियों को बर्खास्त कर रही हैं।

आईएएनएस/PT

16 सितंबर: जानें इस दिन से जुड़ी कुछ खास घटनाएं

टू मच विद काजोल और ट्विंकल’ की होस्ट काजोल ने सलमान-आमिर खान को नहीं, इन्हें बताया अपना फेवरेट गेस्ट

भारत-ईयू एफटीए को लेकर 14वां दौर 6 से 10 अक्टूबर तक ब्रसेल्स में, ऑटो सेक्टर पर फोकस

रिलीज डेट के साथ 'जटाधरा' का मोशन पोस्टर जारी, इस दिन फिल्म होगी रिलीज

बिहार : एसआईआर को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर 7 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई