बच्ची को आधी रात में ले गया तेंदुआ। IANS
राष्ट्रीय

इंदौर में घर के बाहर सो रही बच्ची को ले गया जानवर !

सिमरोल थाना क्षेत्र में आधी रात में यह घटना हुई।

Author : न्यूज़ग्राम डेस्क

मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में एक बड़ी दर्दनाक वारदात हुई है, यहां के सिमरोल थाना क्षेत्र में वन ग्राम में घर के बाहर सो रही छह साल की बच्ची की गर्दन दबा कर जानवर ले गया। बाद में बच्ची की मौत हो गई। सिमरोल थाने की पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आदिवासी के परिवार के सदस्य मेंडल गांव के वनग्राम में घर के बाहर सो रहे थे, इसी दौरान जंगली जानवर संभवत: तेंदुआ आया और छह साल की रवीना की गर्दन दबा कर ले जाने लगा, तभी पास में ही सो रही मां मंजू की नींद खुल गई। उसने बेटी का पैर पकड़ लिया। एक तरफ जहां बच्ची की गर्दन तेंदुए के जबड़े में थी, तो वही मां पैर पकड़े हुए थी। मंजू ने शोर मचाया तो जानवर घायल बच्ची को मौके पर छोड़कर भाग गया।

पुलिस के अनुसार बच्ची को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, मगर उसकी मौत हो गई। यह घटना बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात लगभग दो बजे की है।

(आईएएनएस/JS)

बिहार : पूर्णिया में दिल दहलाने वाली घटना, भाई ने दो मासूमों को उतारा मौत के घाट

नोएडा : मोबाइल स्नैचिंग गिरोह का भंडाफोड़, 4 शातिर गिरफ्तार

अशोक कुमार की यादें : जब एक शख्स ने जर्मनी जाने से रोका, अभिनेता ने सुनाया था पूरा किस्सा

पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर गिरफ्तार, भूमि आवंटन में धोखाधड़ी का मामला

11 दिसंबर का इतिहास: यूनिसेफ की स्थापना से लेकर विश्व बाल कोष दिवस तक जानें क्या है ख़ास!