बच्ची को आधी रात में ले गया तेंदुआ। IANS
राष्ट्रीय

इंदौर में घर के बाहर सो रही बच्ची को ले गया जानवर !

सिमरोल थाना क्षेत्र में आधी रात में यह घटना हुई।

न्यूज़ग्राम डेस्क

मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में एक बड़ी दर्दनाक वारदात हुई है, यहां के सिमरोल थाना क्षेत्र में वन ग्राम में घर के बाहर सो रही छह साल की बच्ची की गर्दन दबा कर जानवर ले गया। बाद में बच्ची की मौत हो गई। सिमरोल थाने की पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आदिवासी के परिवार के सदस्य मेंडल गांव के वनग्राम में घर के बाहर सो रहे थे, इसी दौरान जंगली जानवर संभवत: तेंदुआ आया और छह साल की रवीना की गर्दन दबा कर ले जाने लगा, तभी पास में ही सो रही मां मंजू की नींद खुल गई। उसने बेटी का पैर पकड़ लिया। एक तरफ जहां बच्ची की गर्दन तेंदुए के जबड़े में थी, तो वही मां पैर पकड़े हुए थी। मंजू ने शोर मचाया तो जानवर घायल बच्ची को मौके पर छोड़कर भाग गया।

पुलिस के अनुसार बच्ची को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, मगर उसकी मौत हो गई। यह घटना बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात लगभग दो बजे की है।

(आईएएनएस/JS)

हिंदी साहित्य की एक ऐसी लेखिका जिसने समाज को तो आईना दिखाया लेकिन खुद विवादों में घिर गई!

दिल्ली : खराब मौसम से स्पाइसजेट की उड़ानों पर असर, यात्रियों को दी गई सलाह

सुकमा : पुलिस ने पांच नक्सलियों को विस्फोटकों के साथ गिरफ्तार किया, एक पर था 1 लाख का इनाम

डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति के बीच अमेरिकी सांसद से मिले भारतीय राजदूत क्वात्रा

भुजंगासन से लेकर सेतु बंधासन तक, इन योगासन से पीरियड्स साइकिल में आता है सुधार