<div class="paragraphs"><p>Mahashivratri Remedies: जरूर करें ये उपाय, किस्मत साथ देगी (Wikimedia)</p></div>

Mahashivratri Remedies: जरूर करें ये उपाय, किस्मत साथ देगी (Wikimedia)

 

महाशिवरात्री 

धर्म

Mahashivratri Remedies: जरूर करें ये उपाय, किस्मत साथ देगी

न्यूज़ग्राम डेस्क, Poornima Tyagi

न्यूजग्राम हिंदी: जैसे-जैसे हिंदू धर्म का सबसे बड़ा त्योहार करीब आ रहा हैं। लोगों का उत्साह सिर चढ़कर बोल रहा है। इस बात से तो हम सभी वाकिफ हैं कि महाशिवरात्रि (Mahashivratri) के दिन ही भगवान शिव (Shiv) और देवी पार्वती (Parvati) शादी के बंधन में बंधे थे। इसलिए आज हम आपके लिए एक ऐसा लेख लेकर आएं है जो किसी भी व्यक्ति की शादी में आने वाली अड़चनों को दूर कर सकता है।

यदि आप शादी करने के इच्छुक हैं और आपकी शादी विभिन्न कारणों से अटकी हुई है तो इन उपायों का पालन करें।

• मेहंदी (Mehandi) से जुड़ा यह उपाय:

कुंवारी लड़कियों को इस दिन देवी पार्वती को मेहंदी अर्पित कर वहीं मेहंदी स्वयं के हाथों पर लगानी चाहिए। इस मेहंदी के लगाने से आपको वर की प्राप्ति जल्दी होगी। वहीं अगर आपको देवी पार्वती पर चढ़ी हुई मेहंदी प्रसाद के रूप में मिल जाएं तो सोने पर सुहाना हो जाएगा।

• शिवलिंग (Shivling) की पूजा करते वक्त ध्यान रखने योग्य बातें:

कुंवारी लड़कियां मनचाहा पर पाने के लिए शिवलिंग पर दूध और घी चढ़ाना चाहिए। इससे शिव जी जल्दी प्रसन्न होगे और मनचाहा वर देंगे। इसके अलावा देवी पार्वती को लाल रंग के वस्त्र के साथ नारंगी रंग का सिंदूर अर्पित करें ऐसा करने से देवी पार्वती मनचाहा वर देती हैं।

महाशिवरात्रि के दिन सफेद रंग के वस्त्र धारण करें

• वस्त्रों का रंग (Cloth)

भगवान शिव को सफेद रंग बहुत ही पसंद है यदि आप महाशिवरात्रि के दिन सफेद रंग के वस्त्र धारण कर भगवान शिव की पूजा करती हैं तो शादी में आ रही विभिन्न बाधा दूर हो जाएंगी।

• चंदन का लेप:

शादी में आ रही अड़चनों को दूर करने के लिए चंदन के लेप का प्रयोग करें। देवी पार्वती और शिव जी को महाशिवरात्री के दिन चंदन का लेप लगाएं। वहीं अगर आप और आपका साथी मिलकर भगवान शिव को उनका पसंदीदा पुष्प (आंकड़े) का पुष्प अर्पित करते हैं तो वह आप दोनों से प्रसन्न हो जाएंगे और आप दोनों के विवाह योग बढ़ जाएंगे।

PT

मई के पहले रविवार के दिन मनाया जाता है वर्ल्ड लाफ्टर डे, जानिए क्यों जरूरी है हंसना

कहावतों में सुनते आ रहे हैं “तीस मार खान”, जानिए असल में कौन हैं ये?

चुनाव आयोग ने तेलंगाना राज्य में बदल दिया मतदान का समय, अब कड़ी धूप से बच सकेंगे मतदाता

रहस्यों से भरा है केदारेश्‍वर गुफा मंदिर, केवल एक स्तंभ पर है खड़ा

मई में कब है मोहिनी एकादशी? इस दिन व्रत रखने से सदा बनी रहती है श्री हरि की कृपा