<div class="paragraphs"><p>Vastu Tips: इन नियमों का पालन कर घर में लाएं सुख समृद्धि</p></div>

Vastu Tips: इन नियमों का पालन कर घर में लाएं सुख समृद्धि

 

Vastu Tips (Wikimedia Commons)

धर्म

Vastu Tips: इन नियमों का पालन कर घर में लाएं सुख समृद्धि

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी: वास्तु शास्त्र के नियम व्यक्ति के जीवन में सुख और शांति लाने में मदद करते हैं। यदि इन नियमों का पालन आप नहीं करते हैं तो आपको इसका गलत प्रभाव देखने को मिल सकता है। आइए जानते हैं वास्तु के कुछ ऐसे नियमों के बारे में जिनका पालन करने से आपके घर में सुख शांति बनी रहेगी।

वास्तु नियम के अनुसार रसोई घर के ईशान कोण में बर्तन में जल भरकर रखने से धन का प्रवाह बना रहता है। इससे अटके हुए धन की प्राप्ति की भी संभावना बढ़ जाती है।

घर के उत्तर दिशा में लक्ष्मी जी की धन बरसाते हुए तस्वीर लगाने से घर में समृद्धि का वास होता है। इसके साथ ही अगर आप उत्तर दिशा में तोते की तस्वीर लगाते हैं तो उससे घर के पढ़नेवाले बच्चों को बहुत फ़ायदा होता है।

वास्तु शास्त्र के अनुसार पानी की टंकी घर के पश्चिम दिशा में लगवानी चाहिए। ऐसा करना बहुत ही शुभ होता है।

घर की बरकत के लिए घर के मुखिया को भगवान शिव और चंद्र देव के मंत्रों का नियमित रूप से जप करना चाहिए।

घर के पूर्व दिशा में सूर्ययंत्र की स्थापना करें या पूर्वमुखी द्वार के ऊपर सूर्य की प्रतिमा लगाए। ऐसा करना नौकरी और कारोबार के लिए शुभ होता है।

घर के पूर्व दिशा में सूर्ययंत्र की स्थापना करें

घर के बीच के हिस्से को हमेशा खाली रखें, यदि यहां कम समान है तो इस जगह पर गंदगी ना फैलाएं। ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है।

घर के मुख्य द्वार पर काले घोड़े की नाल लगानी चाहिए। माना जाता है ऐसा करने से बुरी नज़र से बचते हैं और घर के लोगों की तरक्की होती है। ध्यान रहे नाल का मुंह नीचे की तरफ़ हो।

ध्यान रखें कि घर का बाथरूम और रसोई घर एक दूसरे से सटा ना हो। ऐसा होने से घर के लोग अक्सर बीमार रहते हैं। धन का खर्च भी अधिक होता है। बाथरूम के नकरात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए कांच के बर्तन में नमक भरकर रखना चाहिए।

VS

मई के पहले रविवार के दिन मनाया जाता है वर्ल्ड लाफ्टर डे, जानिए क्यों जरूरी है हंसना

कहावतों में सुनते आ रहे हैं “तीस मार खान”, जानिए असल में कौन हैं ये?

चुनाव आयोग ने तेलंगाना राज्य में बदल दिया मतदान का समय, अब कड़ी धूप से बच सकेंगे मतदाता

रहस्यों से भरा है केदारेश्‍वर गुफा मंदिर, केवल एक स्तंभ पर है खड़ा

मई में कब है मोहिनी एकादशी? इस दिन व्रत रखने से सदा बनी रहती है श्री हरि की कृपा