मनी लॉन्ड्रिंग की रोकथाम के मामले में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में छापेमारी कर रहा है। (Wikimedia Commons)

 

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में कोयले की बिक्री को लेकर ईडी की छापेमारी

इस मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) की उप सचिव सौम्या चौरसिया और आईएएस समीर विश्नोई समेत अन्य जांच के घेरे में हैं।

न्यूज़ग्राम डेस्क

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) राज्य सरकार के अधिकारियों द्वारा कोयले की बिक्री पर अवैध कमीशन से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग की रोकथाम के मामले में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में छापेमारी कर रहा है। सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इस मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) की उप सचिव सौम्या चौरसिया और आईएएस समीर विश्नोई समेत अन्य जांच के घेरे में हैं। विश्नोई और चौरसिया को जांच एजेंसी पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

दिसंबर में ईडी ने सूर्यकांत तिवारी, सौम्या चौरसिया, आईएएस समीर विश्नोई, सुनील अग्रवाल और अन्य की 152.31 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति कुर्क की थी।

ईडी ने लगातार दो दिनों तक छत्तीसगढ़ में भी छापेमारी की थी और करीब 4 करोड़ रुपये बरामद किए थे। (Wikimedia Commons)

ईडी ने लगातार दो दिनों तक छत्तीसगढ़ में भी छापेमारी की थी और करीब 4 करोड़ रुपये बरामद किए थे।

इससे पहले आयकर विभाग ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री बघेल के बेहद करीबी कुछ अधिकारी कोयले और अन्य कारोबारियों से कमीशन/रिश्वत लेने में शामिल हैं।

आईएएस जेपी मौर्य, रानू साहू घरों पर भी संघीय धन शोधन रोधी एजेंसी ने छापा मारा था। ईडी की टीम ने तीन आईपीएस अधिकारियों के परिसरों की भी तलाशी ली।

जब पहले छापे मारे गए थे, तो मुख्यमंत्री ने इसे राजनीतिक छापे करार दिया था।

AD

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में आयरलैंड पर बड़ी हार का खतरा

जी-20 समिट में शामिल हुए दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली, समावेशी विकास और जलवायु परिवर्तन पर करेंगे चर्चा

वोट चोरी के मुद्दे पर कांग्रेस की रैली 14 दिसंबर को, अजय राय ने लोगों से की एकजुट होने की अपील

किस की शुरुआत किसने की ? ऑक्सफोर्ड रिसर्च में उजागर हुआ 2 करोड़ साल पुराना चौंकाने वाला सच

तिल के तेल के सामने महंगे मॉइस्चराइजर भी फेल, शीत ऋतु में लगाने से मिलेंगे अनगिनत लाभ