दिल्ली: 11 साल की बच्ची का हुआ यौन शोषण, आरोपी गिरफ्तार (IANS)

 

दिल्ली

दिल्ली

दिल्ली: 11 साल की बच्ची का हुआ यौन शोषण, आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली(Delhi) के गाजीपुर इलाके में 58 वर्षीय एक व्यक्ति ने 11 वर्षीय एक लड़की का कथित रूप से यौन उत्पीड़न किया।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी:  दिल्ली(Delhi) के गाजीपुर इलाके में 58 वर्षीय एक व्यक्ति ने 11 वर्षीय एक लड़की का कथित रूप से यौन उत्पीड़न किया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, पिछले शुक्रवार को गाजीपुर थाने में एक पीसीआर कॉल आई थी, जिसमें एक नाबालिग लड़की के साथ यौन उत्पीड़न की सूचना दी गई थी, जिसके बाद पुलिस की एक टीम को मौके पर भेजा गया था।



पुलिस उपायुक्त (पूर्व) अमृता गुगुलोथ ने कहा, पीड़िता, जो एक सरकारी स्कूल में कक्षा 6 की छात्रा है, ने कहा कि वह सुबह अपनी मौसी के घर गई थी, जो उसके घर के पास ही है। जब वह वापस आ रही थी, तो अपराधी उसे अपने घर में खींच ले गया। उसे नग्न कर दिया, और अनुचित शारीरिक हरकतें कीं।

पीड़िता के बयान के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (दुष्कर्म) और पॉक्सो अधिनियम की धारा 6 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी की पहचान मो तकी अहमद के रूप में हुई है, जिसे गुप्त सूचना के आधार पर कागज बाजार से पकड़ा गया है।

अधिकारी ने कहा, अहमद उस घर का मालिक है, जहां हमला हुआ था, लेकिन इस समय वह सरिता विहार इलाके में रह रहा था।

--आईएएनएस/VS

दिहाड़ी से किताबों तक, कैसे बदली एक साधारण मज़दूर की ज़िंदगी!

जब सलमान ने अशोक सराफ की गर्दन पर रख दिया था असली चाकू, बस ज़रा-सी चूक और जान चली जाती !

'मोक्ष' या 'मास सुसाइड'? दिल्ली के 11 लोगों की रहस्यमयी मौत का सच!

जादूगोड़ा की अनकही पीड़ा : जब परमाणु शक्ति बनी गांव के लिए अभिशाप

भारत का वो राज्य जहां बुज़ुर्गों को ज़िंदा मार दिया जाता है, जानिए क्या है यह प्रथा?