Sunehri Bagh Mosque : सुनहरी बाग मस्जिद को 18वीं सदी में बनवाया गया था। इसका निर्माण मुगल रईस रोशन-उद-दौला ने करवाया था। (Wikimedia Commons) 
दिल्ली

जानें क्यों ध्वस्त किया जायेगा 150 साल पुराना मस्जिद, मुगल काल से है इसका संबंध

नई दिल्‍ली नगरपालिका परिषद यानी एनडीएमसी ने दिल्ली की सुनहरी बाग मस्जिद को हटाने के लिए लोगों से सुझाव मांगे। लोग के सुझाव के पहले ही मस्जिद के इमाम दिल्‍ली हाईकोर्ट पहुंच गए।

न्यूज़ग्राम डेस्क

Sunehri Bagh Mosque : दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 28 फरवरी को दिल्ली उच्च न्यायालय को बताया कि 150 साल पुरानी सुनहरी बाग मस्जिद के विध्वंस से संबंधित मामला शहरी विकास मंत्रालय की विरासत संरक्षण समिति को भेजा गया है। नई दिल्‍ली नगरपालिका परिषद यानी एनडीएमसी ने दिल्ली की सुनहरी बाग मस्जिद को हटाने के लिए लोगों से सुझाव मांगे। लोग के सुझाव के पहले ही मस्जिद के इमाम दिल्‍ली हाईकोर्ट पहुंच गए।

इस मामले पर हाईकोर्ट में 28 फरवरी को सुनवाई हुई। हाईकोर्ट को बताया गया कि सुनहरी बाग मस्जिद को ढहाने का मुद्दा धरोहर संरक्षण समिति यानी एचसीसी की सिफारिश के लिए भेजा गया है। याचिका में एनडीएमसी के 24 दिसंबर के सार्वजनिक नोटिस को चुनौती दी गई थी, जिसमें मस्जिद को हटाने के बारे में आपत्तियां और सुझाव मांगे गए थे।

किसने बनवाया था यह मस्जिद

सुनहरी बाग मस्जिद को 18वीं सदी में बनवाया गया था। इसका निर्माण मुगल सम्राट मुहम्मद शाह के शासनकाल के दौरान मुगल रईस रोशन-उद-दौला ने करवाया था। सुनहरी बाग मस्जिद पुरानी दिल्ली चांदनी चौक में गुरुद्वारा सीस गंज साहिब के पास है। सुनहरी बाग मस्जिद सड़क के बीचों-बीच गोल चक्कर पर है। एक समय तक इस गोल चक्कर को ‘हकीम जी का बाग’ नाम से भी पहचाना जाता था। इसी छोटे से बाग में सुनहरी मस्जिद है। एनडीएमसी ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सुनहरी मस्जिद हटाना चाहती है।

दिल्‍ली हाईकोर्ट ने 21 फरवरी को सुनहरी बाग मस्जिद के प्रस्तावित विध्वंस के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया था। (Wikimedia Commons)

इस मस्जिद को हटवाने का क्या है कारण

एनडीएमसी का कहना है कि सुनहरी बाग मस्जिद के कारण यातायात जाम की समस्‍या बराबर बनी हुई है। सुनहरी बाग मस्जिद को गोल चक्‍कर से हटाना ही एकमात्र विकल्‍प है। दिल्‍ली हाईकोर्ट ने 21 फरवरी को सुनहरी बाग मस्जिद के प्रस्तावित विध्वंस के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया था। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मनमोहन और न्यायमूर्ति मनमीत पीएस अरोड़ा की खंडपीठ ने कहा कि इसी तरह की याचिका पहले से ही हाईकोर्ट की सिंगल बेंच के पास लंबित है। इस मामले में फिलहाल कोई आदेश पारित करने की जरूरत नहीं है।

Bigg Boss 19 Confirmed Contestants: टीवी से लेकर सोशल मीडिया तक, कई सितारें आयेंगे नज़र!

पीएम मोदी ने 'नेशनल स्पेस डे' की दी शुभकामनाएं, युवाओं को 'एस्ट्रोनॉट पुल' से जुड़ने के लिए आमंत्रित किया

राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर हरदीप सिंह पुरी ने दीं शुभकामनाएं, साझा किया जश्न का वीडियो

वोटर अधिकार यात्रा : राहुल गांधी मखाना किसानों के साथ तालाब में उतरे, जानी समस्याएं

क्लाउडबर्स्ट और जलवायु परिवर्तन: पहाड़ों पर बढ़ता खतरा