Roti didi Success Story - रोटी के बिजनेस से सालाना 40 लाख का टर्नओवर ।(Pixabay) 
गुजरात

शिक्षिका से " रोटी दीदी " बनने का सफर, रोटी बना कर कामये  40 लाख रूपए

अब सिर्फ पुरुष ही नहीं महिलाएं भी व्यवसाय कर रही है जो दूसरी महिलाओं के लिए भी प्रेरणादायक है। हर दिन करीब पांच से छह हजार रोटियां बनाते हैं ।

न्यूज़ग्राम डेस्क

पहले पुरुष ही पूरे परिवार के जीवन यापन के लिए नौकरी या व्यवसाय करते थे लेकिन जैसे जैसे भारत आगे बढ़ रहा है वैसे वैसे ही भारत में रहने वाले लोगो की सोच में भी तब्दीली दिखाई दी है। अब सिर्फ पुरुष ही नहीं महिलाएं भी व्यवसाय कर रही है जो आने वाले कल के लिए बेहद जरूरी और अन्य महिलाओं के लिए भी प्रेरणादायक है। आज हम ऐसे ही एक प्रेरणादायक उदाहरण लेकर आपके सामने आए है। दरअसल आज हम बात करने वाले है वडोदरा के अकोटा में रहने वाली मीनाबेन शर्मा रोटली बनाने का बिजनेस चला रही हैं।हर दिन करीब पांच से छह हजार रोटियां बनाते हैं और लोगों को खिलाते हैं। रोटी के बिजनेस से वह सालाना 40 लाख का टर्नओवर कमाते हैं। वह वडोदरा में रोटी दीदी के नाम से मशहूर हैं।

कैसे की शुरुआत?

जब उनके पति दीपकभाई कच्छ में एक बड़ी कंपनी की कैंटीन संभाल रहे थे तब मीनाबेन भी उनके साथ जुड़ी हुई थीं।उस दौरान उनके दो बच्चे हुए और बच्चों की देखभाल के लिए वह एक गृहिणी बन गईं। शिक्षित होने के कारण, उन्होंने तीन साल तक वडोदरा के एक निजी स्कूल में शिक्षिका के रूप में काम किया। इसके बाद उन्होंने ट्रेनिंग ली और एमडी कॉर्पोरेशन के तहत व्यावसायिक आधार पर रोटी बनाने का व्यवसाय शुरू करने का फैसाला लिया। सरकार की प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत बिजनेस के लिए उन्हें 8 लाख का लोन मिला । साल 2018 में रोटी बनाने का बिजनेस शुरू किया।शुरुआती दौर में उन्होंने रोटी बनाने के लिए एक मशीन खरीदी और प्रतिदिन लगभग 1 हजार रोटियां बनाकर थोक में रेडी-टू-ईट रोटी बेचना शुरू किया।

शुरुआती दौर में रोटी बनाने के लिए एक मशीन खरीदी ।(Pixabay)

महिलाओं के लिए प्रेरणा बनी

उनका कहना है कि अगर महिलाओं में काम करने की दृढ़ इच्छाशक्ति हो तो सफलता मिलती है। उन्होंने ये भी बताया कि उनके कारखाने में बनी रोटी की कीमत गेहूं-आटे की कीमत के अनुसार ही घटती-बढ़ती रहती है। फिलहाल यहां एक रोटी 3.50 रुपये की है। अगर अधिक मात्रा में कोई रोटी खरीदे तो उसकी कीमत 50पैसे कम करके 3 रुपये भी कर देते हैं।

डॉ. मुनीश रायज़ादा ने बिजली के बढ़े हुए बिलों के मुद्दे को हल करने में विफल रहने के लिए आप सरकार की आलोचना की

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 70 विधानसभाओं पर चुनाव लड़ेगी

कभी रहे खास मित्र, अब लड़ रहे केजरीवाल के खिलाफ चुनाव। कौन हैं मुनीश रायज़ादा?

नई दिल्ली विधानसभा (AC - 40) से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे डा मुनीश रायज़ादा

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने शहर में प्रदूषण के मुद्दे को हल करने में विफलता के लिए आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार।