जम्मू-कश्मीर की बसोहली पेंटिंग (ians)

 

जीआई टैग

जम्‍मू एवं कश्‍मीर

बेहद खास हैं जम्मू-कश्मीर की बसोहली पेंटिंग, मिला जीआई टैग

भौगोलिक संकेत (जीआई) बौद्धिक संपदा अधिकार का एक रूप है, जो एक विशिष्ट भौगोलिक स्थान से उत्पन्न होने वाले और उस स्थान से जुड़ी विशिष्ट प्रकृति, गुणवत्ता और विशेषताओं वाले सामानों की पहचान करता है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के कठुआ (Kathua) जिले की विश्व प्रसिद्ध 'बसोहली' पेंटिंग को नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (नाबार्ड) की मंजूरी के बाद भौगोलिक संकेत (जीआई) टैग मिला है। सोमवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। भौगोलिक संकेत (जीआई) बौद्धिक संपदा अधिकार का एक रूप है, जो एक विशिष्ट भौगोलिक स्थान से उत्पन्न होने वाले और उस स्थान से जुड़ी विशिष्ट प्रकृति, गुणवत्ता और विशेषताओं वाले सामानों की पहचान करता है।

जम्मू क्षेत्र के नौ उत्पादों की जीआई टैगिंग की प्रक्रिया नाबार्ड द्वारा दिसंबर 2020 में हस्तशिल्प और हथकरघा विभाग के परामर्श से कोविड महामारी के कठिन समय के दौरान शुरू की गई थी। लंबी कानूनी प्रक्रिया के बाद अब इन उत्पादों को जीआई टैग दिया गया है।

कठुआ जिले की बसोहली पेंटिंग जम्मू क्षेत्र का पहला स्वतंत्र जीआई टैग उत्पाद है। अब केवल एक अधिकृत उपयोगकर्ता के पास इन उत्पादों के संबंध में जीआई टैग का उपयोग करने का विशेष अधिकार है।

--आईएएनएस/PT

Cyanide Mallika: प्यार से जान लेनी वाली भारत की पहली सीरियल किलर!

अनुपम खेर ने अकेले चलने की 'शक्ति' पर डाला प्रकाश, 'नीले गगन के तले' के साथ शेयर किया वीडियो

नाखूनों की मजबूती और चमक के लिए करें ये पांच योगासन

परिणीति चोपड़ा का सफर: पीआर डेस्क से रेड कार्पेट तक की प्रेरणादायक कहानी

हमारी त्वचा करती है पूरे शरीर की सुरक्षा, आयुर्वेद में हैं निखारने के कारगर उपाय