केरला की पहली ट्रांसजेंडर वकील बनीं पद्मा लक्ष्मी(IANS)

 
केरल

केरला की पहली ट्रांसजेंडर वकील बनीं पद्मा लक्ष्मी

पद्मा लक्ष्मी(Padma Laxmi) के रूप में राज्य की पहली ट्रांसजेंडर(Transgender) वकील मिली

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी: केरल को बार काउंसिल ऑफ केरल(Bar Council of Kerala) द्वारा रविवार को आयोजित समारोह में पद्मा लक्ष्मी(Padma Laxmi) के रूप में राज्य की पहली ट्रांसजेंडर(Transgender) वकील मिली, समारोह में उन्हें वकील के रूप में नामांकित किया गया। ट्रांसजेंडर महिला लक्ष्मी, जिन्होंने गवर्नमेंट लॉ कॉलेज-एर्नाकुलम से लॉ ग्रेजुएशन किया था, उन्होंने अब राज्य में काले कपड़े धारण करने वाली पहली ट्रांसजेंडर बनकर अपना नाम रिकॉर्ड बुक में लिख लिया है।



केरल के कानून मंत्री पी राजीव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा, उनकी उपलब्धि और उनकी सफलता पूरे ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए मनोबल बढ़ाने वाली होगी।

--आईएएनएस/VS

भारत के विवादित डॉक्टर केतन देसाई की वैश्विक जीत - WMA का अध्यक्ष पद और उठते सवाल

चंपारण की फर्जी दुल्हन का भंडा फोड़, पुलिस वालों ने लिया बारातियों का रूप!

26 अक्टूबर: जानें इस दिन से जुड़ी कुछ खास घटनाएं

कौन है बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस जिससे सलमान खान डरते थे !

पीएम मोदी के ‘पहिले-पहिल’ गीत की सराहना करने पर खुश हुई नीतू चंद्रा, दिल से कहा शुक्रिया