रुद्राक्ष महोत्सव में रुद्राक्ष पाने को भीड़ उमड़ रही (ians)

 

कुबेरेश्वर धाम

मध्‍य प्रदेश

रुद्राक्ष महोत्सव में रुद्राक्ष पाने को भीड़ उमड़ रही

कथावाचक प्रदीप मिश्रा (Pradeep Mishra) के कुबेरेश्वर धाम में गुरुवार से रुद्राक्ष महोत्सव की शुरूआत हुई है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सीहोर (Sihor) जिले में स्थित कुबेरेश्वर धाम (Kubreshwar Dham) में रुद्राक्ष (Rudraksh) महोत्सव में बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ी है, इसके चलते इंदौर-भोपाल (Indore-Bhopal) मार्ग पर जाम की स्थिति है तो वही भगदड़ के हालात भी बने।

कथावाचक प्रदीप मिश्रा (Pradeep Mishra) के कुबेरेश्वर धाम में गुरुवार से रुद्राक्ष महोत्सव की शुरूआत हुई है। इस आयोजन में हिस्सा लेने के लिए देश भर के अलग-अलग हिस्सों से लाखों लोग यहां पहुंचे हैं। यहां पहुंचे श्रद्धालुओं में से हर कोई रुद्राक्ष हासिल करना चाहते हैं और इसी के चलते भगदड़ जैसी स्थिति भी बन गई। यहां नासिक (Nasik) से आई एक महिला की अचानक तबियत बिगड़ गई और वह मौके पर ही गिर पड़ी।

बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने के कारण भोपाल-इंदौर मार्ग पर कई किलोमीटर का जाम भी लग गया, जिसके चलते आवागमन बुरी तरह प्रभावित रहा। यहां बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती तो है ही, साथ में अनेक लोग व्यवस्थाएं संभालने में लगे हुए हैं। मगर बहुत अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने के कारण इस स्थिति अनियंत्रित हो रही है।

बताया गया है कि नेपाल (Nepal) से लाखों की संख्या में रुद्राक्ष मंगाए गए हैं, वितरण के लिए काउंटर बनाए गए, उसके बाद वितरण व्यवस्था में बदलाव किया गया। रुद्राक्ष पाने की चाहत का ही नतीजा है कि भीड़ अनियंत्रित हो रही है, लोग किसी भी स्थिति में रुद्राक्ष चाहते हैं।

आईएएनएस/PT

5 नवंबर: जानें इस दिन से जुड़ी कुछ खास घटनाएं

जानिए क्या है इतिहास और कहानी सिख धर्म के पाँच ककारों का

'फोन भूत' के 3 साल पूरे, जैकी श्रॉफ ने पुरानी यादों को ताजा किया

तेजस्वी यादव को सीएम बनाने के लिए महिलाओं ने मन बना लिया : रोहिणी आचार्य

14 नवंबर को बिहार उत्सव मनाएगा, लालू का प्रचार कानून का उल्लंघन : रवि किशन