मप्र: प्रदेश प्रसूति स्वास्थ्य सुविधा देने में नंबर 1(IANS

 
मध्‍य प्रदेश

मप्र: प्रदेश प्रसूति स्वास्थ्य सुविधा देने में नंबर 1

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान(Shivraj Singh Chauhan) ने राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार का दावा करते हुए कहा है प्रसव कक्ष गुणवत्ता बेहतरी के लिए शुरू किए गए 'लक्ष्य'(Lakshya) अभियान में प्रदेश को देश में पहला स्थान प्राप्त हुआ है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी: मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान(Shivraj Singh Chauhan) ने राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार का दावा करते हुए कहा है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से प्रसव कक्ष गुणवत्ता बेहतरी के लिए शुरू किए गए 'लक्ष्य'(Lakshya) अभियान में प्रदेश को देश में पहला स्थान प्राप्त हुआ है। मुख्यमंत्री चौहान ने राजधानी में श्यामला हिल्स(Shyamla Hills) स्थित उद्यान में पौध-रोपण के बाद मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए निरंतर सक्रिय है। प्रसन्नता का विषय है कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में मध्यप्रदेश ने एक और उपलब्धि प्राप्त की है। प्रसूताओं को बेहतर उपचार देने में हम देश में अव्वल हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से प्रसव कक्ष गुणवत्ता बेहतरी के लिए शुरू किए गए 'लक्ष्य' अभियान में मध्यप्रदेश को देश में पहला स्थान प्राप्त हुआ है।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि लक्ष्य अभियान में राज्य की 111 शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं को राष्ट्रीय स्तर पर प्रमाणीकरण मिला है। इसी आधार पर इन संस्थाओं को एक लाख से लेकर पांच लाख रूपए तक का वार्षिक अनुदान प्राप्त होगा। इस राशि से ऑपरेशन थियेटर और प्रसव कक्षों की देख-भाल तथा बेहतरी के लिए व्यय किया जाएगा।



मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्रीय दल द्वारा 'लक्ष्य' अभियान में सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण मातृत्व देख-भाल को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के चिकित्सालयों में उपलब्ध व्यवस्थाओं की जांच की गई थी।

--आईएएनएस/VS

योग से बनेगा पाचन तंत्र मजबूत, कब्ज की समस्या होगी दूर

छठ से पहले छाया नया गाना 'ओरी तर', अंकुश राजा ने बताई त्योहार की अहमियत

बैली फैट से हैं परेशान? टमाटर खाकर पाएं चमत्कारी फायदा

धोखाधड़ी के केस में शिल्पा शेट्टी को नहीं मिली लॉस एंजेलिस जाने की अनुमति, रद्द किया प्लान

विश्व खाद्य दिवस: 81 करोड़ लोगों के लिए सुरक्षित और पोषणयुक्त भोजन सुनिश्चित करेगी सरकार