NIA: राजस्थान में PFI के 7 स्थानों पर छापेमारी की(IANS)

 

NIA छापेमारी

राजस्‍थान

NIA: राजस्थान में PFI के 7 स्थानों पर छापेमारी की

राष्ट्रीय जांच एजेंसी(NIA) ने टेरर फंडिंग मामले में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के ठिकानों पर शनिवार सुबह छापेमारी की। सूत्रों ने कहा कि एनआईए ने राजस्थान(Rajasthan) में सात स्थानों पर पीएफआई सदस्यों के घरों पर छापा मारा और इसके कई सदस्यों को गिरफ्तार किया।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी: राष्ट्रीय जांच एजेंसी(NIA) ने टेरर फंडिंग मामले में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के ठिकानों पर शनिवार सुबह छापेमारी की। सूत्रों ने कहा कि एनआईए ने राजस्थान(Rajasthan) में सात स्थानों पर पीएफआई सदस्यों के घरों पर छापा मारा और इसके कई सदस्यों को गिरफ्तार किया। छापेमारी के दौरान डिजिटल उपकरण, एयरगन, धारदार हथियार और आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, एनआईए की जांच जयपुर, बूंदी, सवाई माधोपुर और कोटा में चल रही है। एजेंसी ने कोटा में तीन जगहों पर छापेमारी की, इसके आलावा जयपुर, सवाई माधोपुर, बूंदी और भीलवाड़ा में भी छापेमारी की गई है।

एनआईए ने शनिवार तड़के भीलवाड़ा के गुलनगरी निवासी इमरान रंगरेज के घर पर छापा मारा। रंगरेज एसडीपीआई का सामाजिक कार्यकर्ता है और पीएफआई का पूर्व कार्यकर्ता भी है। हालांकि एनआईए की टीम ने इस संबंध में स्थानीय पुलिस को कोई इनपुट नहीं दिया।

सूत्रों ने बताया कि एनआईए की टीम शनिवार सुबह कोटा पहुंची और रामपुरा थाना क्षेत्र में छापेमारी की। एनआईए सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व में राजस्थान में की गई छापेमारी में बारां निवासी आरोपी सादिक सराफ और मोहम्मद आसिफ को गिरफ्तार किया गया था।

एनआईए के एक सूत्र ने कहा, वे पीएफआई के लिए काम कर रहे थे और संगठन में वरिष्ठ पद पर थे। हाल ही में हमने उन आरोपियों का बयान दर्ज किया जिन्होंने हमें उनके बारे में बताया। हमने सबूत भी जुटाए हैं, जिसके बाद छापेमारी की गई।



यह मामला विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी से जुड़ा है कि सराफ और आसिफ अन्य पीएफआई सदस्यों और कैडरों के साथ कोटा जिले में गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल थे।

एनआईए ने 19 सितंबर 2022 को शुरू में स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया था। इसके बाद एनआईए ने पीएफआई सदस्यों के संदिग्ध आवासीय और व्यावसायिक परिसरों में छापेमारी की थी।

--आईएएनएस/VS

दिलजीत दोसांझ ने पंजाब के बाढ़ पीड़ितों से जताई संवेदना, हिंदी भाषा में दिया ये खास संदेश

विधु विनोद चोपड़ा बर्थडे स्पेशल: बॉलीवुड के वो निर्देशक जो मनोरंजन के साथ फिल्मों के जरिए समाज को देते हैं बड़ा संदेश

राहुल गांधी ने तेजस्वी यादव के सही दिशा में चल रहे चुनाव को बिगाड़ दिया: संजय निरुपम

जीएसटी (GST) स्लैब कटौती: क्या हुआ सस्ता, क्या हुआ महंगा

एशिया कप : यूएई ने किया टीम का ऐलान, मतिउल्लाह खान और सिमरनजीत सिंह को मौका