Noida International Film City : फिल्म सिटी के लिए एक हजार एकड़ भूमि आरक्षित रखी गई है।15 जून से फिल्म सिटी का निर्माण शुरू होगा। (Wikimedia Commons) 
उत्तर प्रदेश

जून से शुरू हो जाएगा नोएडा इंटरनेशनल फिल्म सिटी का निमार्ण, जानिए क्या है खासियत

उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टर-21 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट फिल्म सिटी के लिए एक हजार एकड़ भूमि आरक्षित रखी गई है। इसके लिए कंपनी बेव्यू प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड की टीम फिल्म निर्माता और निर्देशक बोनी कपूर के नेतृत्व में लॉस एंजिल्स जाएगी।

न्यूज़ग्राम डेस्क

Noida International Film City : देश में जल्द ही एक और फिल्म सिटी खुलने जा रहा है। उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टर-21 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट फिल्म सिटी के लिए एक हजार एकड़ भूमि आरक्षित रखी गई है। इसके लिए कंपनी बेव्यू प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड की टीम फिल्म निर्माता और निर्देशक बोनी कपूर के नेतृत्व में लॉस एंजिल्स जाएगी। वहां 6 से 9 जून तक फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। इसके बाद 15 जून से फिल्म सिटी का निर्माण शुरू होगा।

सात जोन में किया जाएगा विभाजित

बताया जा रहा है कि फिल्म सिटी को सात जोन में बांटकर विकसित किया जाएगा। कामर्शियल तथा फिल्म निर्माण क्षेत्र फिल्म सिटी के कुल क्षेत्रफल का 56 प्रतिशत होगा, इसके बाद बचे हुए हिस्से में अन्य गतिविधियां होंगी। बेव्यू प्रोजेक्ट्स ने राजस्व में 18 प्रतिशत की हिस्सेदारी की बोली लगाकर फिल्म सिटी परियोजना की निविदा को जीत लिया है। वित्तीय निविदा खुलने से पहले औद्योगिक विकास आयुक्त मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में गठित समिति के सम्मुख सभी चार कंपनियों ने फिल्म सिटी परियोजना के लिए प्रस्तुतिकरण दिया था।

इसमें टेक्नोलाजी सेंटर, एजुकेशन सेंटर, ईको सिनेमा सेंटर, प्रोडक्शन हाउस आफिस आदि होंगे। (Wikimedia Commons)

क्या रहेगा पहले तथा दूसरे जोन में ?

बेव्यू प्रोजेक्ट्स कंपनी 230 एकड़ की फिल्म सिटी को सात जोन में विकसित करेगी। इसमें पहला जोन प्रशासनिक एवं क्रिएटिव हब के लिए होगा। इसका कुल क्षेत्रफल दस एकड़ होगा। इसमें टेक्नोलाजी सेंटर, एजुकेशन सेंटर, ईको सिनेमा सेंटर, प्रोडक्शन हाउस आफिस, स्टूडियो हेड आफिस, मार्केटिंग तथा फिल्म इक्यूपमेंट माल आदि होंगे। दूसरा जोन 60 एकड़ का होगा। बताया जा रहा है कि यह पूरी तरह से निर्माण का केंद्र होगा। ओपन स्ट्रक्चर स्टूडियो, साउंड स्टेज, आउटडोर सेट, पोस्ट प्रोडक्शन हाउस, वर्कशाप, फिल्म एकेडमी लाइब्रेरी आदि होंगे।

शेष बचे जोन में क्या होने वाला है?

तीसरा जोन आवासीय क्षेत्र होगा। यह कुल 20 एकड़ में होगा। इसमें गेस्ट हाउस, होटल, हेल्थ सेंटर आदि होंगे। चौथा जोन फैक्ट्रीज एवं क्राफ्टमैनशिप के लिए 15 एकड़ में होगा। इसमें सेट, कास्ट्यूम, प्रापर्टी आदि होंगे। पांचवा जोन मनोरंजन का केंद्र बनेगा। इसे 35 एकड़ में बनाया जाएगा। छटवां जोन में बीस एकड़ में फिल्म यूनिवर्सिटी होगी। सातवां जोन कामर्शियल गतिविधि का केंद्र होगा।

भूख या अफीम: अफ़ग़ान किसानों की जंग किससे है?

धर्म, जाति और राजनीति के बीच एक अधूरे वीडियो ने खड़ा किया बवाल!

गुरु दत्त : सिनेमा का शायर, दिल का अकेला मुसाफिर

सुप्रिया पाठक : जिसने अभिनय को चुना नहीं, फिर भी जीत लिया सबका दिल

जब आसमान से बरसने लगा खून, अब तक नहीं सुलझ पाई केरल की 17 साल पुरानी पहेली