टेलीविज़न कलाकार एजुकेशन : तेजस्वी प्रकाश ने इलेक्ट्रॉनिक और दूरसंचार में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल कर रखी है। WiKimedia common
Top Stories

टीवी इंडस्ट्री के 10 होनहार सितारे, तेजस्वी प्रकाश का नाम भी शामिल !

यह 10 टेलीविजन सितारे एजुकेशन में सबसे आगे हैं।

Priti Shukla

  • टेलीविज़न के 10 सितारे ऐसे है जिन्होंने एक्टिंग के साथ शिक्षा में भी नाम कमाया है जैसे एक्टर करण पटेल।

  • रिद्धिमा पंडित ने सोशलॉजी में मास्टर डिग्री हासिल कर रखी है।

  • आइये टीवी कलाकारों की एजुकेशनल बैकग्राउंड पर एक नज़र डालें।

इंडियन टेलीविजन के ये 10 सितारे है सबसे ज्यादा एजुकेटेड, तेजस्वी प्रकाश से लेकर करण पटेल तक शामिल

टेलीविज़न कलाकार एजुकेशन : इंडियन टेलीविजन के सितारे हमेशा अपने सीरियल में किरदार के लिए जाने जाते हैं। कुछ तो ऐसे भी हैं जिन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों में हमेशा के लिए जगह बना ली है। इन सितारों में कुछ ऐसे भी हैं जो अभिनय की दुनिया में तो अव्वल है ही लेकिन वह असल जिंदगी में पढ़ाई में भी किसी से कम नहीं है। यह 10 टेलीविजन सितारे एजुकेशन में सबसे आगे हैं।

दिव्यांका त्रिपाठी

दिव्यांका त्रिपाठी ने सीरियल यह है मोहब्बतें में अपनी अदाकारी से सभी दर्शकों के दिलों में एक बड़ी जगह बना ली है। दिव्यांका त्रिपाठी जब सिविल सेवा की परीक्षा की तैयारी कर रही थी तभी उन्हें एक्टिंग का ऑफर मिला था और उन्होंने एक्सेप्ट कर लिया था। दिव्यांका त्रिपाठी ने नेहरू पर्वतारोहण से पर्वतारोहण का कोर्स पूरा कर लिया है और इसके अलावा उन्हें राइफल शूटिंग में भी स्वर्ण पदक हासिल है। ‌

सुरभि ज्योति

सीरियल कबूल है से घर-घर में लोकप्रियता हासिल करने वाली अभिनेत्री सुरभि ज्योति ने एजुकेशन की दुनिया में भी काफी नाम कमाया है। उन्होंने इंग्लिश में मास्टर की डिग्री हासिल कर रखी है।

करण पटेल

सीरियल यह है मोहब्बतें से लोकप्रियता हासिल करने वाले अभिनेता करण पटेल ने एजुकेशन की दुनिया में भी काफी नाम कमाया है। उन्होंने मुंबई के नामी विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है।

तेजस्वी प्रकाश

बिग बॉस से लोकप्रियता हासिल करने वाली तेजस्वी प्रकाश ने टीवी की दुनिया में तो अपना नाम कमाया ही है लेकिन एजुकेशन की दुनिया में भी वह किसी से कम नहीं है तेजस्वी प्रकाश ने इलेक्ट्रॉनिक और दूरसंचार में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल कर रखी है।

रिद्धिमा पंडित

टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री रिद्धिमा पंडित ने दर्शकों के दिलों में जगह बनाई है लेकिन वह एजुकेशन की दुनिया में भी किसी से कम नहीं है। रिद्धिमा पंडित ने सोशलॉजी में मास्टर डिग्री हासिल कर रखी है और इसके अलावा वह इवेंट मैनेजमेंट में भी पोस्ट ग्रेजुएट है।

अभिनेत्री सुरभि ज्योति ने इंग्लिश में मास्टर की डिग्री हासिल कर रखी है।

दीपिका सिंह

सीरियल दीया और बाती हम से घर-घर में लोकप्रियता हासिल करने वाली अभिनेत्री दीपिका सिंह एजुकेशन की दुनिया में भी आगे हैं। उन्होंने मार्केटिंग में मास्टर की डिग्री प्राप्त कर रखी है।

अनस रशीद

सीरियल दीया और बाती हम में सूरज का किरदार निभाने वाले अभिनेता अनस रशीद भले ही इंडियंटेलिविजन से दूर हो लेकिन एजुकेशन की दुनिया में उन्होंने बड़ा नाम कमाया है। अनस रशीद ने मनोविज्ञान में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त कर रखी है।

करण वी ग्रोवर

करण वी ग्रोवर इंडियन टेलीविजन में तो अपनी जगह बना ही चुके हैं। इसके अलावा करण वी ग्रोवर ने केमिकल इंजीनियरिंग में भी डिग्री प्राप्त कर रखी है।

नामिक पाउली

टीवी सीरियल एक दूजे के वास्ते में नजर आने वाली अभिनेत्री नामिक पाउली एजुकेशन की दुनिया में खूब नाम कमा चुकी है दरअसल टीवी की दुनिया को ज्वाइन करने से पहले अभिनेत्री नामिक पाउली एनडीटीवी में पत्रकार के रूप में अपनी भूमिका निभा चुकी है।

त्रिद्धा चौधरी

वेब सीरीज आश्रम से घर-घर में लोकप्रियता हासिल करने वाली अभिनेत्री त्रिधा चौधरी ने एजुकेशन की दुनिया में भी खूब नाम कमाया है और उन्होंने माइक्रोबायोलॉजी में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको टेलीविज़न के 10 सितारों के बारे में बताया है जिन्होंने एक्टिंग के साथ एजुकेशन में भी अपने आपको को आगे रखा है। इन कलाकारों में एक्टर करण पटेल, अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी आदि शामिल है।

OG

1 नवंबर: जानें इस दिन से जुड़ी कुछ खास घटनाएं

Fearless Women of Bollywood: निडर अभिनेत्रियाँ जो बदल रही हैं हिंदी सिनेमा की सोच

बार-बार हो रहा है जुकाम? इन आयुर्वेदिक नुस्खों से मिलेगा आराम

अपने पुराने फ़ोन को बेचने से रहे सावधान: आपका डेटा हो सकता है लीक

मिस वर्ल्ड बनने से पहले ऐश्वर्या राय को मिला था 'राजा हिंदुस्तानी' का ऑफर, एक फिल्म ने बदल दी थी किस्मत