अपने साहसिक कार्य के कारण तमिलनाडु सरकार की तरफ से सम्मानित भी हुई है ई. राजेश्वरी (Twitter)  
ब्लॉग

बारिश से जूझते दक्षिण भारत में दिखा नारी शक्ति का उदाहरण!

NewsGram Desk

दक्षिण भारत में इस समय भीषण बारिश का दौर जारी है जिसके कारण कई जगह से दुर्घटना की खबर भी सामने आई है। लेकिन इसी बीच एक ऐसी खबर आई है जो समाज में परिवर्तन को दर्शाता है दरअसल चेन्नई पुलिस की एक महिला अधिकारी की फोटो वायरल हो रही है जिसमें वह एक पीड़ित व्यक्ति को कंधे में उठाकर ऑटो में बैठा रही हैं।

जानकारी करने पर पता चला कि वह महिला अधिकारी ई. राजेश्वरी है उन्होंने टी.पी. चतरम क्षेत्र में पेड़ के नीचे बेहोश व्यक्ति को कंधे पर उठाकर ऑटो रिक्शा से अस्पताल पहुंचाया। बता दें, 28 वर्षीय उदयकुमार टी.पी. सेमेट्री और उसके दोस्त ने कंट्रोल रूम को सूचित किया कि पेड़ गिरने से उसकी मौत हो गई है। फिलहाल घायल व्यक्ति खतरे से बाहर है और डॉक्टरों ने कहा कि उसे चोट लगी है।

इस घटना के बारे में ई. राजेश्वरी ने मीडिया को बताया कि उन्होंने घायल व्यक्ति को अस्पताल नहीं पहुंचाने के लिए उदयकुमार के दोस्त की आलोचना की। उन्होंने कहा, "मुझे फोन आया कि टी.पी. चतरम में कब्रिस्तान में उनके ऊपर एक पेड़ गिर गया है और मैं और मेरी टीम तुरंत मौके पर पहुंचे। करीब से निरीक्षण करने पर, मैंने पाया कि वह बेहोश था।"

इंस्पेक्टर ने यह भी कहा कि दोनों ने पिछली रात शराब पी थी और दोस्त ने उदयकुमार को अस्पताल ले जाने की जहमत नहीं उठाई। बरहाल, उदयकुमार को अपने कंधों पर उठाए उनका वीडियो वायरल हो गया है। कंधे पर उठाने के बाद तुरंत एक ऑटो रिक्शा लिया और उदयकुमार को उसके दोस्त के साथ पास के अस्पताल भेज दिया।

input : आईएएनएस ; Edited by Lakshya Gupta

न्यूज़ग्राम के साथ Facebook, Twitter और Instagram पर भी जुड़ें!

भाजपा नेता अन्नामलाई ने जी.के. मूपनार को किया याद , दावा- '2026 में बदलेगी तमिलनाडु की राजनीति'

नोएडा : केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने टेम्पर्ड ग्लास मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का किया उद्घाटन

उर्वरक संकट पर ओडिशा में सियासत गरमाई, नवीन पटनायक ने जेपी नड्डा को लिखा पत्र

'तन्वी द ग्रेट' और 'कुछ भी हो सकता है' के लिए कोलकाता पहुंचे अनुपम खेर, साझा किया वीडियो

यूएस ओपन : नोवाक जोकोविच ने चौथे दौर में जगह बनाई