गूगल सर्च की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए रोज़ाना 1 हज़ार बार परीक्षण करता है। (Pixabay) 
ब्लॉग

सर्च की गुणवत्ता सुनिश्चित करने गूगल रोजाना करता है 1 हजार परीक्षण

NewsGram Desk

 दुनिया भर में लोगों को विश्वसनीय और तेजी से जानकारी उपलब्ध कराने के लिए गूगल अपने सर्च और न्यूज प्लेटफॉर्म पर रोजाना औसतन 1,000 से अधिक परीक्षण कर रहा है। गूगल के वाइस प्रेसिडेंट पांडु नायक ने बताया कि गूगल ने अपने अरबों उपयोगकर्ताओं को उच्च-गुणवत्ता की जानकारी देने के लिए 2017 के बाद से अब तक में 10 लाख से अधिक परीक्षण किए हैं।

शुक्रवार को की गई ब्लॉग पोस्ट में नायक ने कहा, "हर दिन दुनिया भर में इतनी नई चीजें हो रही हैं कि सूचना का लैंडस्केप जल्दी बदल सकता है। हमने एक इंटेलिजेंस डेस्क विकसित किया है, जो संभावित सूचना की निगरानी और पहचान करके उसके खतरों को पहचानता है, इससे हमें यह समझने में आसानी होती है कि न्यूज ब्रेक होने पर हमारे सिस्टम कैसे प्रदर्शन कर रहे हैं।"

इस इंटेलिजेंस डेस्क के विश्लेषकों की एक वैश्विक टीम है जो चौबीसों घंटे घटनाओं की निगरानी करती है!

इंटेलिजेंस डेस्क के विश्लेषकों की एक वैश्विक टीम है जो चौबीसों घंटे घटनाओं की निगरानी करती है। (सांकेतिक चित्र, Pixabay)

उन्होंने आगे कहा, "हमने पिछले कुछ सालों में ऑटामेटिक तरीके से ब्रेकिंग न्यूज को पहचानने की क्षमता में सुधार किया है। जिससे अब हम कुछ ही मिनटों के भीतर समाचार ब्रेक कर देते हैं।"

इस साल में अब तक लोगों ने गूगल सर्च और न्यूज पर 4 अरब से अधिक बार तथ्यों की जांच की है जो 2019 की कुल सर्च की से भी अधिक हैं।

बता दें कि गूगल ने हाल ही में फैक्ट चैक करने वाले संगठनों और गैर-लाभकारी संगठनों को महामारी के बारे में गलत सूचनाओं की ध्यान दिलाने के लिए 6.5 मिलियन डॉलर का अतिरिक्त दान दिया है।(आईएएनएस)

पुण्यतिथि विशेष : जब प्रशंसकों की भीड़ को देवानंद ने कहा था, 'हां, मैं शम्मी कपूर हूं'

Parliament Session 2025 Live Updates: संसद के शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन — कार्यवाही बिना रुकावट शुरू

बिहार जनादेश से आगे: लोकतंत्र की नई चुनौती

मुंबई: रिटायर्ड पुलिसकर्मी ने सोसायटी की लिफ्ट में की नाबालिग से छेड़छाड़, गिरफ्तार

किसको बिग बॉस 19 की ट्रॉफी जीतते देखना चाहते हैं शहबाज बदेशा? बताया कौन है उनके लिए विनर