ब्लॉग

नालंदा विश्वविद्यालय में अब होगी हिन्दू स्टडीज की पढ़ाई

NewsGram Desk

बिहार के प्राचीन अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा केंद्र नालंदा विश्वविद्यालय (Nalanda University) में साल 2022 से हिन्दू स्टडीज (Hindu Studies)(सनातन) की पढ़ाई भी शुरू होने वाली है। इसके लिए पोस्टग्रेजुएट हिन्दू स्टडीज (सनातन) के प्रथम बैच के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। छात्रों को इस कोर्स के माध्यम से भारत की सभ्यता और संस्कृति के मूल सिद्धांतों से अवगत कराया जाएगा।

नालंदा विश्वविद्यालय (Nalanda University) की कुलपति प्रो. सुनैना सिंह ने बताया कि राजगीर के विश्वविद्यालय परिसर में 17 जनवरी 2022 से इस कोर्स की विधिवत पढ़ाई शुरू हो जाएगी।

सिंह ने कहा, हम भारतीय बौद्धिक परंपराओं के लिए एक संसाधन केंद्र बनाने की कोशिश कर रहे हैं। नालंदा अपनी विद्वतापूर्ण परंपरा के लिए जाना जाता था, वर्तमान नालंदा भी उत्कृष्टता के लिए एक केंद्र बनाने की ओर अग्रसर है। हिंदू अध्ययन में एम.ए. प्रोग्राम का उद्देश्य छात्रों को प्राच्य सभ्यता और संस्कृति के मूलभूत सिद्धांतों से अवगत कराना है।

यूनिवर्सिटी में इसके लिए पोस्टग्रेजुएट हिन्दू स्टडीज (सनातन) के प्रथम बैच के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। [twitter]

उनके अनुसार, इस कोर्स के माध्यम से छात्र भारत की समग्र विचार-परंपरा का विश्लेषणात्मक विधियों द्वारा एक तार्किक समझ विकसित कर सकेंगे।

उन्होंने कहा कि इस पढ़ाई के माध्यम से छात्रों को भारतीय संस्कृति के शाश्वत सिद्धांत और जीवन मूल्य के साथ विभिन्न प्रकार की ज्ञान परंपराओं और प्रथाओं के समग्र अध्ययन और अनुसंधान का अवसर प्राप्त होगा। दो साल के इस प्रोग्राम का उद्देश्य नई पीढ़ी को प्राचीन परंपरा के प्राचीन ज्ञान स्रोतों के साथ-साथ वर्तमान संदर्भ में उनके महत्वों से भी अवगत कराना है।

इस कोर्स के पाठ्यक्रम में वेद, उपनिषद, इतिहास-पुराण, रामायण और महाभारत के साथ-साथ नाट्यशास्त्र और अर्थशास्त्र को भी जगह दी गई है। इसके पाठ्यक्रम के माध्यम से नई पीढ़ी, सनातन परंपराओं को विस्तार पूर्वक जान पाएगी।

नालंदा विश्वविद्यालय (Nalanda University) भारत में उच्च शिक्षा का एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध केंद्र है , जिसे पांचवीं शताब्दी की शुरुआत में स्थापित किया गया था। इस विश्वविद्यालय में आज देश और विदेश के छात्र विभिन्न विषयों की पढ़ाई कर रहे हैं। (आईएएनएस)

Input: IANS ; Edited By: Manisha Singh

न्यूज़ग्राम के साथ Facebook, Twitter और Instagram पर भी जुड़ें!

पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों को बैंक के तरफ से जारी किया गया अलर्ट, बंद हो सकता है ये अकाउंट

क्या है मेट गाला? अंतरंगी कपड़े पहन कर पोज देने के अलावा इस इवेंट में आखिर होता क्या है?

लाला चुन्ना मल ने ही फतेहपुर सीकरी को अग्रेजों से बचाया, सबसे अमीर लोगों में थे शामिल

भारत के इस पासपोर्ट द्वारा बिना वीजा के जा सकते हैं विदेश, सबसे ज्यादा ताकतवर है ये पासपोर्ट

महान वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग नहीं मानते थे किसी भगवान को, एक किताब में लिखा इसका वजह