फ्रांस में परंपरागत ढंग में टीवी देखने की प्रवृत्ति अधिक देखने को मिलती है। (Unsplash) 
ब्लॉग

जल्द लॉन्च होगा नेटफ्लिक्स का पहला टीवी चैनल

NewsGram Desk

लोकप्रिय स्ट्रीमिंग सर्विस नेटफ्लिक्स ने फ्रांस में अपने पहले टेलीविजन चैनल को लॉन्च किए जाने का ऐलान किया है। वैरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, यह चैनल सब्सक्रिप्शन बेस्ड होगा, जिसमें प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध फ्रांसीसी, अंतर्राष्ट्रीय और अमेरिकी फीचर फिल्म और टीवी सीरीज दिखाए जाएंगे।

शुरुआती चरण में चैनल को फ्रांस के कुछ चुनिंदा इलाकों में उपलब्ध कराया जाएगा, जिसके दिसंबर में और प्रसार की योजना है।

कंपनी ने कहा, "इस टीवी चैनल का लाभ केवल स्ट्रीमिंग सर्विस के वेब ब्राउजर के माध्यम से ही उठाया जा सकेगा। स्ट्रीमिंग सर्विस की ही तरह चैनल को भी सेट टॉप बॉक्स में शामिल किया गया है और ऐसा ऑरेंज, कैनल प्लस और एसएफआर जैसे फ्रेंच टेल्को समूहों संग हुए वितरण सौदों के चलते हो पाया है।"

चैनल लॉन्च करने के लिए फ्रांस को पहले चुने जाने की वजह पर बात करते हुए नेटफ्लिक्स ने कहा है कि यहां के लोगों में परंपरागत ढंग में टीवी देखने की प्रवृत्ति अधिक देखने को मिलती है। (आईएएनएस)

पवन खेड़ा की पत्नी कोटा नीलिमा पर दो वोटर आईडी रखने का आरोप, अमित मालवीय ने की जांच की मांग

शेफाली जरीवाला के अधूरे सपनों को पूरा करना ही मेरा मकसद है: पराग त्यागी

यूएस ओपन : लेहेका को शिकस्त देकर सेमीफाइनल में कार्लोस अल्काराज

भोजपुरी सिनेमा की स्टार अक्षरा सिंह की खूबसूरत साड़ी लुक ने जीता फैंस का दिल

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी 'करमा पूजा' की शुभकामनाएं, कहा- यह पर्व देता है प्रकृति-संरक्षण का संदेश