एएसयूएस निशुल्क उठाएगी ई-कचरा(Wikimedia commons)  
ब्लॉग

ताइवानी ​टेक कंपनी एएसयूएस भारत में निशुल्क उठाएगी ई- कचरा

NewsGram Desk

ताइवान की टेक कंपनी एएसयूएस ने बुधवार को एक घोषणा की है। इस घोषणा के अनुसार, कंपनी भारत में बिना किसी शुल्क के आपके घर से ई-कचरा एकत्र करेगी। यह अभियान 31 अक्टूबर तक चलेगा तथा 14 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय- ई-कचरा दिवस पर हैशटेक डिस्कार्ड रिस्पांसिबिलिटी अभियान पर लाइव प्रसारण भी करेगी। एएसयूएस ने इस काम को पूरा करने के लिए कमर कस ली है इसलिए एएसयूएस ने ई-कचरा प्रबंधन अभियान को सक्रिय करने के लिए एक टोल-फ्री नंबर और एक माइक्रोसाइट जारी किया है, ताकि नाम, संपर्क नंबर, ईमेल और पता जैसी जानकारी उपलब्ध कराई जा सके।

2021 में औसतन प्रति व्यक्ति 7.6 किलोग्राम ई-कचरा पैदा होने की संभावना है। (Wikimedia commons)

संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के अनुसार, घर पर प्रत्येक व्यक्ति 2021 में औसतन 7.6 किलोग्राम ई-कचरा पैदा करेगा, जिसका अर्थ है कि दुनिया भर में 57.4 मिलियन टन बड़े पैमाने पर उत्पन्न होगा जिसमे केवल 17.4 प्रतिशत हानिकारक पदार्थों का मिश्रण होता है और बाकी कीमती सामग्री को एकत्र, उपचारित और पुनर्नवीनीकरण किया जाएगा

इस अभियान पर आसुस इंडिया और साउथ एशिया के सिस्टम बिजनेस ग्रुप के क्षेत्रीय निदेशक लियोन यू ने कहा, "इस अभियान के माध्यम से, हमारा उद्देश्य जागरूकता फैलाना है। साथ ही, लोगों को पर्यावरण के अनुकूल प्रथाओं को अपनाकर अपने पारिस्थितिकी तंत्र की जवाबदेही लेने के लिए प्रोत्साहित करना है।

जब न थे डॉक्टर या हॉस्पिटल, तब कैसे हुई थी प्लास्टिक सर्जरी?

आमिर की शादी और मियांदाद का छक्का: एक दिन, दो कहानियां !

क्या मध्य पूर्व (Middle East) में छिड़ने वाली है तीसरी बड़ी जंग ?

एक Sparrow Man की कहानी, जिनकी मेहनत से बचा हजारों गोरैयों का परिवार!

भगवान जगन्नाथ का रथ खींचती हैं जो रस्सियाँ, उनके पीछे छिपा है एक आदिवासी समाज!