ब्लॉग

द हिटमैन – ‘द रोहित शर्मा स्टोरी’

NewsGram Desk

भारत की सीमित ओवरों की टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा हाल ही में गलत कारणों से चर्चा में थे। चयनकर्ताओं ने चोट के कारण उन्हें आस्ट्रेलियाई दौरे पर भारतीय टीम में नहीं चुना लेकिन रोहित मुंबई इंडियंस की तरफ से आईपीएल के आखिरी दो मैचों में खेले। इसके बाद कई सवाल उठे थे। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि रोहित और एक अन्य चोटिल खिलाड़ी ईशांत शर्मा अगर फिट रहते हैं तो आस्ट्रेलिया के लिए बाद में उड़ान भर सकते हैं।

यह सभी विवाद हालांकि रोहित की योग्यता पर से ध्यान नहीं भटका सकते जो 2007 में वनडे और 2013 में टेस्ट पदार्पण के बाद लगातार आगे बढ़ रहे हैं। उनके इस सफर को खेल पत्रकार विजय लोकापल्ली और जी. कृष्णनन द्वारा 'द हिटमैन- द रोहित शर्मा स्टोरी' में बताया जाएगा।

पब्लिशर ने एक बयान में कहा, "यह उनके सफर की कहानी है। जिस मेहनत से जिस आत्मविश्वास से उन्होंने अपनी जगह टीम में पक्की की। उनके अंदर बड़ी पारियां खेलने का दम है। उनकी आक्रामकता और सर्तकता का मिश्रण शानदार है। उनके शानदार शॉट्स क्रिकेट मैदान पर नयापन लेकर आते हैं।" (आईएएनएस)

एक वोट देने में कितना रुपया होता है खर्च? कुल चुनावी खर्च जान कर हो जाएंगे हैरान

मई के पहले रविवार के दिन मनाया जाता है वर्ल्ड लाफ्टर डे, जानिए क्यों जरूरी है हंसना

कहावतों में सुनते आ रहे हैं “तीस मार खान”, जानिए असल में कौन हैं ये?

चुनाव आयोग ने तेलंगाना राज्य में बदल दिया मतदान का समय, अब कड़ी धूप से बच सकेंगे मतदाता

रहस्यों से भरा है केदारेश्‍वर गुफा मंदिर, केवल एक स्तंभ पर है खड़ा