कलाकार ललिता लाजमी का निधन (IANS)

 

ललिता लाजमी का निधन 

मनोरंजन

तारे ज़मीं पर में पेंटर का कैमियो करने वाली ललिता लाजमी का निधन

भारतीय लेखक दिवंगत गुरु दत्त की बहन और प्रसिद्ध कलाकार ललिता लाजमी(Lalita Lazmi) का 90 साल की उम्र में निधन हो गया।

Author : न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी: भारतीय लेखक दिवंगत गुरु दत्त की बहन और प्रसिद्ध कलाकार ललिता लाजमी(Lalita Lazmi) का 90 साल की उम्र में निधन हो गया। एक स्व-शिक्षित कलाकार, ललिता ने आमिर खान अभिनीत 2007 की फिल्म 'तारे जमीन पर'(Taare Zameen Par) में एक छोटी भूमिका निभाई थी और सुपरस्टार ने इसमें एक कला शिक्षक की भूमिका निभाई है।

जहांगीर निकोल्सन आर्ट फाउंडेशन ने ललिता लाजमी के निधन की खबर सोशल मीडिया पर साझा की।

ललिता और उनकी रचना की एक पुरानी तस्वीर को साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "कलाकार ललिता लाजमी के निधन की खबर से हमें गहरा दुख हुआ है। लाजमी शास्त्रीय नृत्य में गहरी रुचि रखने वाली एक खुद से सीखी हुई कलाकार थीं। उदासीनता और प्रदर्शन का तत्व, जैसा कि उनकी कलाकृति 'डांस ऑफ लाइफ एंड डेथ' में देखा गया है।"



ललिता के पहले के कार्यो ने उनके निजी जीवन और टिप्पणियों से प्रेरणा ली, जबकि उनके बाद के कार्यो में पुरुष और महिला के बीच छिपे तनाव को दर्शाया गया।

उनके काम उनके भाई गुरु दत्त, सत्यजित रे और राज कपूर द्वारा बनाई गई फिल्मों से भी प्रभावित थे।

--आईएएनएस/VS

एचपीजेड टोकन निवेश घोटाला : सीबीआई ने 30 आरोपियों सहित दो चीनी नागरिकों के खिलाफ दर्ज की चार्जशीट

'वन टू चा चा चा' में कॉमेडी रोल निभाकर खुश हैं आशुतोष राणा, बताया कैसा रहा 'चाचा' के किरदार का अनुभव

"विवाह से विधवा तक : ट्रांसजेंडर समुदाय का अनूठा चूड़ी पूर्णिमा अनुष्ठान। "

श्रीनगर पुलिस ने कुख्यात ड्रग तस्कर के पिता की दो करोड़ की संपत्ति जब्त की

'तन्वी: द ग्रेट' को मिला इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ ऑस्ट्रेलिया में सम्मान, खुशी से झूमे अनुपम खेर