थिली ठाकुर ने बिहार चुनाव से पहले बीजेपी जॉइन की, अलीनगर से उम्मीदवारी की चर्चा। IANS
मनोरंजन

कौन हैं मैथिली ठाकुर, जो बिहार चुनाव से पहले बीजेपी में हुईं शामिल?

मुंबई, बिहार चुनाव से पहले 23 साल की मैथिली ठाकुर (Maithili Thakur) मंगलवार को बीजेपी में शामिल हो गईं। बिहार बीजेपी (Bihar BJP) के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल (Dilip Jaiswal) ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। कहा जा रहा है कि वह अलीनगर विधानसभा सीट (Alinagar Assembly Seat) से चुनाव लड़ सकती हैं।

IANS

मैथिली ठाकुर (Maithili Thakur) के बीजेपी (BJP) में शामिल होने के बाद से ही लोग यह जानना चाहते हैं कि वह कौन हैं।

मैथिली ठाकुर मशहूर लोक गायिका हैं। 25 जुलाई 2000 को बिहार के मधुबनी में जन्मी मैथिली ठाकुर के पिता रमेश ठाकुर (Ramesh Thakur) एक म्यूजिक टीचर (Music Teacher) हैं। रोजगार की तलाश में उनके माता-पिता दिल्ली चले आए थे। यहीं पर मैथिली की पढ़ाई-लिखाई पूरी हुई।

उनकी मां पूजा ठाकुर (PoojaThakur) एक हाउसवाइफ (Housewife) हैं। मैथिली के दो भाई हैं, ऋषभ और अयाची (Rishabh and Ayachi)। मैथिली ठाकुर को बचपन से ही गाने का शौक था। उन्होंने अपने पिता और दादा दोनों से संगीत की शिक्षा प्राप्त की। छोटी उम्र से ही उन्होंने शास्त्रीय और मैथिली लोक संगीत का प्रशिक्षण लेना शुरू कर दिया था। कई वर्षों की तालीम के बाद उन्होंने खुद को एक मशहूर लोक गायिका (Folk Singer) के रूप में स्थापित किया।

मैथिली ठाकुर ने का सफर आसान नहीं था, रियलिटी शो (Reality Shows) ‘‘सारेगामापा लिटिल चैंप्स’ (Sa Re Ga Ma Pa Little Champs) और ‘इंडियन आइडल जूनियर (Indian Idol Junior) में उनकी आवाज को ठुकरा दिया गया था। इसके बाद उन्होंने 2017 में ‘द राइजिंग स्टार’ शो (The Rising Star Show) में फर्स्ट रनर-अप (First Runner-Up) का खिताब जीता था। उस दौरान वह 11वीं कक्षा में पढ़ रही थीं।

इसके बाद उनके गाने सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल (Viral) होने लगे। वह अधिकतर भजन गाती हैं। उन्होंने कई भाषाओं में लोकगीत (Folk Song) गाए हैं। मैथिली ठाकुर के भगवान राम के भक्ति बहुत लोकप्रिय हैं।

उनके गाए गए वीडियो पर लाखों व्यूज (Views) आते हैं। पिछले साल हुए नेशनल क्रिएटर अवॉर्ड (National Creator Award) में उन्हें भी पीएम मोदी के हाथों सम्मानित किया गया था। इस दौरान मैथिली ठाकुर ने उनके साथ सेल्फी (selfie) लेते हुए वीडियो भी शेयर किया था। इंस्टाग्राम Instagram) पर उन्हें 6.3 मिलियन लोग फॉलो (Follow) करते हैं।

मैथिली ठाकुर देश और विदेश दोनों जगह अपने शो (Shows) करती हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार वह एक शो के लिए ₹5-7 लाख बतौर फीस (Fee) लेती हैं। बताया जाता है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद उन्होंने फिल्म उद्योग का बहिष्कार (Boycott) करने का फैसला किया था। इसलिए वह अब फिल्मी गाने नहीं गाती हैं।

[AK]

छठ से पहले छाया नया गाना 'ओरी तर', अंकुश राजा ने बताई त्योहार की अहमियत

बैली फैट से हैं परेशान? टमाटर खाकर पाएं चमत्कारी फायदा

धोखाधड़ी के केस में शिल्पा शेट्टी को नहीं मिली लॉस एंजेलिस जाने की अनुमति, रद्द किया प्लान

विश्व खाद्य दिवस: 81 करोड़ लोगों के लिए सुरक्षित और पोषणयुक्त भोजन सुनिश्चित करेगी सरकार

मुंबई एयरपोर्ट पर सीमा शुल्क विभाग की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों के मादक पदार्थ और विदेशी मुद्रा बरामद