अब भी आमिर याद करते हुए कहते हैं, "हम घर लौटे और किसी ने कुछ पूछा ही नहीं। सबकी नजरें मैच पर थीं। Wikimedia commons  
मनोरंजन

आमिर की शादी और मियांदाद का छक्का: एक दिन, दो कहानियां !

आमिर खान (Aamir Khan) ने बताया कि कैसे उनकी शादी (Marriage) के दिन जावेद मियांदाद (Javed Miandad) के आखिरी बॉल पर लगाए गए छक्के (Sixes) ने उनकी खुशी को गम में बदल दिया। क्रिकेट मैच (Cricket Match) के उस पल ने उनके शादी (Marriage) के जश्न का माहौल ही बिगाड़ दिया और वह डिप्रेशन (Depression) में चले गए।

न्यूज़ग्राम डेस्क

बॉलीवुड (Bollywood) के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) का जीवन हमेशा से ही फिल्मों और निजी किस्सों को लेकर चर्चा में रहा है। लेकिन हाल ही में उन्होंने एक ऐसा दिलचस्प और मजेदार घटना शेयर किया, जिसे सुनकर हर कोई चौंक गया। उन्होंने बताया कि कैसे पाकिस्तानी क्रिकेटर जावेद मियांदाद (Javed Miandad) के एक छक्के ने उनकी शादी के दिन का पूरा मूड खराब कर दिया था।

आमिर और रीना की प्रेम कहानी

आमिर खान (Aamir Khan) की पहली शादी रीना दत्ता (Reena Dutta) से हुई थी। दोनों की मुलाकात उस समय हुई जब वो सिर्फ 19-20 साल के थे। धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदली और दोनों ने शादी का फैसला किया। लेकिन ये इतना आसान नहीं था।

रीना के घरवाले इस रिश्ते के सख्त खिलाफ थे। उनके पिता ने तो आमिर को धमकी तक दे दी थी कि अगर वह रीना के पास आएंगे तो उनके हाथ-पैर तोड़ दिए जाएंगे। ऐसे में दोनों ने एक प्लान बनाया, चुपचाप शादी करना और जब तक ज़रूरत न हो, अपने-अपने घर में ही रहना।आमिर बताते हैं कि उन्होंने पहले स्पेशल मैरिज एक्ट को ध्यान से पढ़ा और उसके बारे समझा । उस समय उनकी उम्र 20 साल थी और कानूनी शादी के लिए 21 साल होना जरूरी था। जैसे ही 14 मार्च 1986 को आमिर 21 के हुए, उन्होंने 15 मार्च को शादी का नोटिस दिया। नोटिस का समय 30 दिन होता है, और 15 अप्रैल को वो मच्योर हुआ।

साल 1986 के 18 अप्रैल को आमिर और रीना ने गृह निर्माण भवन में जाकर कोर्ट मैरिज कर ली। लेकिन उन्हें क्या पता था कि यही दिन भारतीय क्रिकेट इतिहास का एक काला दिन बन जाएगा।

आमिर और रीना ने 1986 में शादी की थी और यह रिश्ता 16 साल चला। [Wikimedia commons ]

शादी के बाद आमिर और रीना अपने-अपने घर लौट गए। उन्हें चिंता थी कि घर वाले पूछेंगे कहां थे, लेकिन हुआ इसके ठीक उलट। उस वक्त सभी लोग घर में भारत-पाकिस्तान के मैच में डूबे हुए थे।

अब भी आमिर याद करते हुए कहते हैं, "हम घर लौटे और किसी ने कुछ पूछा ही नहीं। सबकी नजरें मैच पर थीं। मैं भी बैठ गया टीवी देखने। हम जीत रहे थे। दिल खुश था, एक तो शादी हुई थी, दूसरा लग रहा था की पाकिस्तान को हराएंगे। लेकिन आखिरी गेंद पर जावेद मियांदाद (Javed Miandad) ने छक्का मार दिया। और मेरा सारा मूड बिगड़ गया। ऐसा लगा जैसे मेरी शादी भी हार गई हो। बहुत डिप्रेस (Depress) हो गया था उस दिन।"

कुछ समय बाद आमिर की जावेद मियांदाद (Javed Miandad) से एक फ्लाइट में मुलाकात हो गई। उन्होंने उनसे इस घटना का जिक्र मजाकिया अंदाज़ में किया। आमिर ने जावेद से कहा, जावेद भाई आपने अच्छा नहीं किया। उसी दिन आपने छक्का मारकर मेरी शादी का पूरा मजा किरकिरा कर दिया। मैं तो डिप्रेशन (Depression) में चला गया था!" यह सुनकर मियांदाद भी हंसने लगे और दोनों ने उस मजेदार लम्हे को साझा किया।

शादी का अंत और आज की स्थिति

आमिर और रीना ने 1986 में शादी की थी और यह रिश्ता 16 साल चला। लेकिन 2002 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया। हालांकि उनके रिश्ते में कोई कड़वाहट नहीं रही और दोनों आज भी अच्छे दोस्त हैं। सोशल गैदरिंग्स में आमिर और रीना आज भी एक-दूसरे से मिलते हैं और बच्चों की परवरिश में बराबर हिस्सा लेते हैं।

आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों अपनी फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' को लेकर चर्चा में हैं, जो 20 जून को रिलीज हुई है। इसके अलावा वो सुपरस्टार रजनीकांत के साथ 'कुली' फिल्म में नजर आएंगे। इसके बाद आमिर दादा साहेब फाल्के की बायोपिक में काम करेंगे, जिसे राजकुमार हीरानी डायरेक्ट करेंगे।

आमिर खान की जिंदगी के इस किस्से ने एक बात साफ कर दी है, चाहे आप सुपरस्टार हों या आम इंसान, प्यार और शादी की राह कभी आसान नहीं होती। [Wikimedia commons]

निष्कर्ष

आमिर खान (Aamir Khan) की जिंदगी के इस किस्से ने एक बात साफ कर दी है, चाहे आप सुपरस्टार हों या आम इंसान, प्यार और शादी की राह कभी आसान नहीं होती। और कभी-कभी एक क्रिकेट मैच भी आपकी जिंदगी के सबसे खास दिन का मूड बदल सकता है। आमिर की ये कहानी सिर्फ एक फिल्मी सितारे की निजी जिंदगी का घटना नहीं, बल्कि हँसी, दर्द और ज़िंदगी की सच्चाई का दिलचस्प मिश्रण है, जिसे सुनकर हम भी मुस्कुरा उठते हैं। [Rh/PS]

कश्मीर की गलियों से लेकर प्रधानमंत्री के कंधों तक, कैसे बना कानी शॉल एक ग्लोबल ब्रांड?

जब न थे डॉक्टर या हॉस्पिटल, तब कैसे हुई थी प्लास्टिक सर्जरी?

क्या मध्य पूर्व (Middle East) में छिड़ने वाली है तीसरी बड़ी जंग ?

एक Sparrow Man की कहानी, जिनकी मेहनत से बचा हजारों गोरैयों का परिवार!

भगवान जगन्नाथ का रथ खींचती हैं जो रस्सियाँ, उनके पीछे छिपा है एक आदिवासी समाज!