<div class="paragraphs"><p>आदिपुरुष के ट्रेलर से पहले जय श्री राम के नारों से गूंजा&nbsp;थिएटर</p><p>(IANS)</p></div>

आदिपुरुष के ट्रेलर से पहले जय श्री राम के नारों से गूंजा थिएटर

(IANS)

 

श्री राम लक्ष्मण जानकी

मनोरंजन

आदिपुरुष के ट्रेलर से पहले जय श्री राम के नारों से गूंजा थिएटर

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: फिल्म 'आदिपुरुष (Adipurush)' के ट्रेलर लॉन्च से पहले मुंबई (Mumbai) के जुहू (Juhu) इलाके में एक मल्टीप्लेक्स में फैंस ने 'जय श्री राम (Jai Shri Ram)' के नारे लगाए और भगवा झंडा लहराया। फिल्म में प्रभास (Prabhas) ने भगवान राम (Lord Rama), कृति सैनन (Kriti Sanon) ने देवी सीता, सनी सिंह (Sunny Singh) ने लक्ष्मण और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने रावण की भूमिका निभाई है। मीडिया भी ट्रेलर रिलीज के लिए इंतजार कर रहा था। इस दौरान पारंपरिक परिधान में हाथ में भगवा झंडे लिए आए फैंस ने जय श्री राम के नारे लगाए।

उन्होंने श्री राम लक्ष्मण जानकी, जय हनुमान की का नारा लगाया।

लोगों की धार्मिक भावनाओं को देखते हुए शो के व्यवस्थापकों ने भी नारे लगाए।

लोगों के हाथों में तख्तियां थी, जिसमें कमोबेश इसी तरह के नारे लिखे हुए थे। जैसे-जैसे ट्रेलर रिलीज का समय करीब आ रहा था, नारे तेज होते जा रहे थे।

इससे पहले, फिल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) ने हाई-वोल्टेज कर्नाटक चुनाव (Karnataka Election) प्रचार के दौरान बजरंग दल (Bajrang Dal) पर प्रतिबंध लगाने की कांग्रेस (Congress) की पेशकश की आलोचना की थी।

'आदिपुरुष', 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

--आईएएनएस/PT

गर्मी में घूमने के लिए शिलांग है एक अच्छा विकल्प, इस समय यहां रहता है शानदार मौसम

किस आधार पर नामांकन पत्र को किया जाता है रद्द ? जानिए क्या है प्रस्तावक की भूमिका

क्या आप जानते हैं धरती पर कहां से आया सोना? इतिहास के जरिए जानें इसकी दिलचस्प कहानी

नौतपा के 9 दिनों में सूर्य के प्रचण्ड ताप से होगा सबका हाल बेहाल

जब चुनाव में नोटा को मिले अधिक वोट तो क्या होगा? जानिए कब से हुई नोटा की शुरूआत