काबुल मस्जिद में विस्फोट [IANS] 
अंतर्राष्ट्रीय

काबुल मस्जिद विस्फोट में 10 लोगों की मौत

NewsGram Desk

मीडिया रिपोटरों के मुताबिक, सुरक्षा अधिकारियों ने पुष्टि की कि काबुल की एक मस्जिद में शुक्रवार को एक शक्तिशाली विस्फोट में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। टोलो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, विस्फोट काबुल के दारुल-अमन (Darul Aman) इलाके में हुआ।

10 लोगों की मौत हो गई काबुल मस्जिद विस्फोट में [सांकेतिक, Wikimedia Commons]

गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता अब्दुल नफाय ताकोर ने कहा कि विस्फोट में कम से कम 10 लोग मारे गए और 20 से अधिक अन्य घायल हो गए। इससे पहले सुरक्षा विभाग के प्रवक्ता खालिद जादरान ने कहा था कि विस्फोट में कम से कम पांच लोग मारे गए और 20 से अधिक अन्य घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि हताहतों की संख्या अधिक हो सकती है। अभी तक किसी ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है।इस बीच, मजार-ए-शरीफ में गुरुवार को हुए दोहरे विस्फोटों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है।

बल्ख पुलिस कमान के प्रवक्ता मोहम्मद आसिफ वजीरी ने कहा कि दोनों विस्फोट मिनी बसों में रखे विस्फोटकों के कारण हुए। वजीरी ने कहा, "हम इस मामले के दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करेंगे और उन्हें न्याय के कटघरे में लाएंगे।"

आईएएनएस (PS)

अफगानिस्तान : भूकंप से मरने वाली की संख्या बढ़कर 1,124 पहुंची, भारत की मदद पर विदेश मंत्री ने जताया आभार

युद्ध नहीं शांति की दरकार है दुनिया को, इतिहास से सबक लेने की जरूरत

शी जिनपिंग ने चीन, रूस और मंगोलिया के राष्ट्रपतियों की 7वीं बैठक की अध्यक्षता की

बीसीसीआई ने टीम इंडिया के लीड स्पॉन्सर के लिए बोलियां आमंत्रित की

जीएसटी की दरों में बदलाव से पहले अगस्त में भारतीय ऑटो सेक्टर में मजबूत रही बिक्री : रिपोर्ट