फ्रांस में स्थिति असाधारण, जलपक्षियों में बढ़े एवियन फ्लू के मामले  IANS
अंतर्राष्ट्रीय

फ्रांस में स्थिति असाधारण, जलपक्षियों में बढ़े एवियन फ्लू के मामले

मंत्रालय ने जैव सुरक्षा और पक्षी निगरानी नियमों का सख्ती से अनुपालन जरूरी बताया

न्यूज़ग्राम डेस्क

फ्रांस के कृषि और खाद्य मंत्रालय ने कहा है कि देश में मई के मध्य से समुद्र तटीय पक्षियों में हाइली पैथोजेनिक एवियन इन्फ्लूएंजा (एचपीएआई) के मामले बढ़े हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मंत्रालय के हवाले से कहा कि मई की शुरुआत से फ्रांस में एवियन इन्फ्लूएंजा के संबंध में राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्थिति में सुधार हुआ है। हालांकि, मई के मध्य से मामलों में तेज वृद्धि देखी गई है।

उसने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, "मई के मध्य से तटीय पक्षियों की सामूहिक मृत्यु देखी गई है।"

मंत्रालय ने कहा, "स्थिति असाधारण है (पहले कभी फ्रांस में इसका सामना नहीं करना पड़ा) जैव सुरक्षा और पक्षी निगरानी नियमों का सख्ती से अनुपालन जरूरी है।

इन क्लस्टर क्षेत्रों में विभिन्न उपाय पेश किए गए हैं, जिनका उद्देश्य वन्यजीवों और पोल्ट्री फार्मो की निगरानी को मजबूत करना है।

मंत्रालय ने कहा कि सोमवार को एचपीएआई के 19 क्लस्टर, ब्रीडिंग फार्म के 12 और पोल्ट्री यार्ड के 7 क्लस्टर पाए गए।

पश्चिम-मध्य फ्रांस के सेरे-ला-रोंडे शहर के पास तीन किलोमीटर का सुरक्षा क्षेत्र और 10 किलोमीटर का निगरानी क्षेत्र निर्धारित किया गया है। शनिवार को यहां के एक खेत में एवियन फ्लू से संक्रमित 36,000 पक्षियों को दफनाया गया था।

(आईएएनएस/HS)

रैप स्टार बोहेमिया का धमाकेदार कमबैक, 1 नवंबर को दुबई में आसिम रियाज के साथ देंगे लाइव परफॉर्मेंस

बहुत गर्म चाय पीना पड़ सकता है भारी, वैज्ञानिकों ने बताया कैंसर का खतरा

माधुरी दीक्षित ने पति श्रीराम नेने के साथ मनाई शादी की 26वीं सालगिरह

लालू यादव के हाथों सिंबल मिलने पर खेसारी लाल खुश, छपरा से करेंगे नामांकन

योग से बनेगा पाचन तंत्र मजबूत, कब्ज की समस्या होगी दूर