Whisky: 1926 मैक्लोन सिंगल माल्ट व्हिस्की ने 2.7 मिलियन डॉलर में बिकने के बाद इतिहास रच दिया।  [Wikimedia Commons]
अंतर्राष्ट्रीय

क्या आपने देखा है कभी 22 करोड़ की व्हिस्की? जाने क्या है इसमें खास

मैक्लोन 1926 सिंगल माल्ट स्कॉच व्हिस्की दुनिया की सबसे अधिक मांग वाली बोतलों में से एक है। शनिवार को सोथबीज में व्हिस्की के नीलामी घर के प्रमुख ने कहा कि उन्हें पहले ही इसकी एक छोटी बूंद चखने की अनुमति दी गई थी।

Sarita Prasad

कहते हैं की शराब जितना पुराना हो उतना ही अच्छा और टेस्ट से भरा होता है और ऐसा इसलिए कहा जाता है क्योंकि उम्र बढ़ाने की प्रक्रिया इसके स्वाद और सुगंध को बेहतर बनाती है। ऐसे कई सारे ब्रांड या शराब है जो पूरी दुनिया भर में बेची जाती है जिनमें से एक नाम है मैक्लोन का जो की बहुत ही दुर्लभ व्हिस्की है, जिसने हाल ही में लंदन में सोथबी की नीलामी ने रिकॉर्ड बना दिया। तो चलिए आज हम आपको व्हिस्की से जुड़ी यह खास खबर बताते हैं।

कितने में बिकी यह व्हिस्की

सोथबी में एक दुर्लभ 1926 मैक्लोन सिंगल माल्ट व्हिस्की (Macallan Single Malt Whisky) ने 2.7 मिलियन डॉलर में बिकने के बाद इतिहास रच दिया। यदि इसे भारतीय रुपए में बदल दिया जाए तो करीबन इसका मूल्य 22 करोड रुपए देखा जा सकता है।

मैक्लोन के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज ने एक विस्तृत नोट के साथ दुर्लभ व्हिस्की की एक झलक भी साझा की जिसमें लिखा था

आपको बता दे कि जब इसकी नीलामी के लिए बोली लगाई जा रही थी तो बिल्कुल युद्ध जैसा माहौल बन चुका था। मैक्लोन के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज ने एक विस्तृत नोट के साथ दुर्लभ व्हिस्की की एक झलक भी साझा की जिसमें लिखा था कि व्हिस्की की एक बोतल के लिए नीलामी का रिकॉर्ड बना है। व्हिस्की के दुर्लभ बोतल 2.7 मिलियन में बेची गई है।

क्यों है इतना ख़ास

मैक्लोन 1926 सिंगल माल्ट स्कॉच व्हिस्की (Macallan Single Malt Whisky) दुनिया की सबसे अधिक मांग वाली बोतलों में से एक है। शनिवार को सोथबीज में व्हिस्की के नीलामी घर के प्रमुख ने कहा कि उन्हें पहले ही इसकी एक छोटी बूंद चखने की अनुमति दी गई थी।

मैक्लोन 1926 सिंगल माल्ट स्कॉच व्हिस्की दुनिया की सबसे अधिक मांग वाली बोतलों में से एक है।

उन्होंने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया कि यह अब बहुत समृद्ध है इसमें बहुत सारे सूखे फल हैं जैसा कि आप उम्मीद करेंगे बहुत सारा मसाला बहुत सारी लकड़ी। बता दें कि साल 1986 में केवल 40 बोतल बंद पीपो में से एक बनने से पहले व्हिस्की को डार्क ओक शेरी पीपो में परिपक्व होने में 60 साल लगे। नीलामी को लेकर दर्शकों में एक अलग ही प्रकार का जोश देखने को मिला कुछ लोगों ने तो यहां तक कह दिया कि यह व्हिस्की पूरी मानव जाति के लिए एक शानदार उपलब्धि बन चुकी है।

रैप स्टार बोहेमिया का धमाकेदार कमबैक, 1 नवंबर को दुबई में आसिम रियाज के साथ देंगे लाइव परफॉर्मेंस

बहुत गर्म चाय पीना पड़ सकता है भारी, वैज्ञानिकों ने बताया कैंसर का खतरा

माधुरी दीक्षित ने पति श्रीराम नेने के साथ मनाई शादी की 26वीं सालगिरह

लालू यादव के हाथों सिंबल मिलने पर खेसारी लाल खुश, छपरा से करेंगे नामांकन

योग से बनेगा पाचन तंत्र मजबूत, कब्ज की समस्या होगी दूर