Delhi Tourism Walk Festival 2024 : इस फेस्टिवल में आप दिल्ली की समृद्ध विरासत, ऐतिहासिक इमारतों और खान-पान का लुफ्त उठा सकते हैं। (Wikimedia Commons) Artist-freed
सैर-सपाटा

दिल्ली टूरिज्म वॉक फेस्टिवल में मिलेगा दिल्ली की विरासतों को देखने का मौका, जानें कब तक रहेगा

इस फेस्टिवल में आप दिल्ली की समृद्ध विरासत, ऐतिहासिक इमारतों और खान-पान का लुफ्त उठा सकते हैं। इस वॉक में आपको भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय से लाइसेंस प्राप्त गाइड भी उपलब्ध करवाए गए है

न्यूज़ग्राम डेस्क

Delhi Tourism Walk Festival 2024 : राजधानी दिल्ली में दिल्ली टूरिज्म वॉक फेस्टिवल 17 फरवरी से 31 मार्च तक चलेगा। यदि आप भी ऐतिहासिक विरासतों को देखने में दिलचस्पी रखते हैं, तो ये दिल्ली टूरिज्म वॉक फेस्टिवल में आप भी शामिल हो सकते हैं। यह आयोजन दिल्ली सरकार के पर्यटन विभाग की ओर से किया गया है। इस फेस्टिवल में आप दिल्ली की समृद्ध विरासत, ऐतिहासिक इमारतों और खान-पान का लुफ्त उठा सकते हैं। इस वॉक में आपको भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय से लाइसेंस प्राप्त गाइड भी उपलब्ध करवाए गए है जो दिल्ली की 50 अलग-अलग विरासतों और ऐतिहासिक कहानी आपको बताएंगे।

इस कार्यक्रम का शुरूआत करते वक्त दिल्ली पर्यटन विभाग के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने महरौली आर्कियोलॉजिकल पार्क में कहा था, कि दिल्ली की कहानी पांडवों के इंद्रप्रस्थ से शुरू होती है, इसके बाद पृथ्वीराज चौहान के किला राय पिथौरा पर आती है। तुगलक साम्राज्य के समय पर तुगलकाबाद, फिरोजाबाद बना, मुगल काल के अंदर शाहजहानाबाद बना, शेरशाह सूरी के समय में पुराना किला बना, इसके बारे में कहा जाता है कि पुराना किला पांडवों के समय में खांडवप्रस्थ था। उसके बाद फिर भारत में अंग्रेज आए और अंग्रेजों ने एक नई लुटियंस दिल्ली बसाई, जिसको आज हम नई दिल्ली के नाम से जानते हैं। इन सभी अलग-अलग समय काल में अलग-अलग लोगों की सल्तनत में ज्यादातर दिल्ली ही राजधानी रही।

हॉन्टेड वॉक में मालचा महल का राज और फिरोजशाह कोटला में जिन्नों की मुंह बोली दिलचस्प कहानियों को भी जानने का मौका मिलेगा। (Wikimedia Commons)

क्यों है खास?

इसमें आपको सूफियाना दिल्ली के क्लासिक म्यूजिक का अनुभव, महरौली का आर्कियोलॉजिकल पार्क, शाम-ए-तुगलकाबाद में इतिहास और सूर्यास्त पर किले की खूबसूरती देखने का मौका मिलेगा। इसके अलावा हॉन्टेड वॉक में मालचा महल का राज और फिरोजशाह कोटला में जिन्नों की मुंह बोली दिलचस्प कहानियों को भी जानने का मौका मिलेगा। इसके अलावा आप सीपी, कुतुब कॉम्प्लेक्स में रोशन-ए-दिल्ली और ज्वेल्स ऑफ दिल्ली जैसी जगह भी घूम सकेंगे। यदि आप खान-पान के शौकीन आप हैं, तो इसके लिए जायके पुरानी दिल्ली के, नाम से भी एक कार्यक्रम है।

कैसे करवाए बुकिंग ?

यदि आप इस का हिस्सा बनना चाहते है तो फेस्टिवल में स्पेशल ऑफर के साथ प्रति व्यक्ति बुकिंग रेट 500 रुपये है। इसके लिए आप दिल्ली पर्यटन विभाग की वेबसाइट delhitourism.gov.in पर जा सकते हैं या दिल्ली पर्यटन कार्यालय से संपर्क भी कर सकते हैं।

डॉ. मुनीश रायज़ादा ने बिजली के बढ़े हुए बिलों के मुद्दे को हल करने में विफल रहने के लिए आप सरकार की आलोचना की

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 70 विधानसभाओं पर चुनाव लड़ेगी

कभी रहे खास मित्र, अब लड़ रहे केजरीवाल के खिलाफ चुनाव। कौन हैं मुनीश रायज़ादा?

नई दिल्ली विधानसभा (AC - 40) से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे डा मुनीश रायज़ादा

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने शहर में प्रदूषण के मुद्दे को हल करने में विफलता के लिए आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार।