Kerala to Dubai Cruise - केरल सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने और अंतरराष्ट्रीय यात्रा में सहायता के लिए, बेपोर-कोच्चि-दुबई क्रूज सेवा को जल्द ही शुरू करने की अनुमति दे दी है। (Wikimedia Commons) 
सैर-सपाटा

अब बिना फ्लाइट के भी दुबई जा सकेंगे, शुरू होने जा रही है केरला से दुबई तक की क्रूज सेवा

इससे बढ़ते हवाई किराये से बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है और इससे उन्हें किसी भी हवाई जहाज के टिकट की आधी या एक तिहाई कीमत चुकानी पड़ेगी

न्यूज़ग्राम डेस्क

Kerala to Dubai Cruise - भारत से एक क्रूज सेवा शुरू होने जा रही है जिसकी मदद से आप दुबई और दुबई से केरल आ जा सकेंगे। दुबई जाने के लिए पहले फ्लाइट ही एक साधन था और फ्लाइट में खर्च भी ज्यादा था साथ ही हम सीमित समान लेकर ही जा सकते थे। ऐसे में, केरल सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने और अंतरराष्ट्रीय यात्रा में सहायता के लिए, बेपोर-कोच्चि-दुबई क्रूज सेवा को जल्द ही शुरू करने की अनुमति दे दी है। ये अनुमति भारतीय यात्रियों की मांग में वृद्धि देखने के बाद मंजूरी दी गई।

आरामदायक यात्रा

कोझिकोड के बेयपुर से कोच्चि होते हुए दुबई तक का रास्ता 4000 किलोमीटर का है, जो कि एक आरामदायक सफर है। इसमें आपको हवाई जहाज के तुलना में एक तिहाई किराया लगेगा, साथ ही समुद्र और उसके खूबसूरत नजारों का मजा लेने को मिलेगा।

कोझिकोड के बेयपुर से कोच्चि होते हुए दुबई तक का रास्ता 4000 किलोमीटर का है। (Wikimedia Commons)

कितना होगा किराया?

इस यात्रा में केवल एक-तिहाई कीमत पर तीन गुना यानी 200 किलोग्राम तक सामान ले जाने की अनुमति होगी, जो एक तरफ के टिकट के लिए लगभग 10,000 रुपए (Dh442) - 15,000 (Dh663) है। ये सुविधा कार्गो कंपनियों के सहयोग से शुरू होगी और जहाज में 1,250 लोग आराम से बैठ सकेंगे।

इंडियन एसोसिएशन शारजाह के अध्यक्ष वाईए रहीम के अनुसार, जहाज को केरल पहुंचने में लगभग तीन दिन लगेंगे। (Wikimedia Commons)

कितने दिन लगेंगे?

इंडियन एसोसिएशन शारजाह के अध्यक्ष वाईए रहीम के अनुसार, जहाज को केरल पहुंचने में लगभग तीन दिन लगेंगे। रिपोर्ट में यह भी पुष्टि की गई है कि सेवा शुरू करने की दिशा में पहला कदम उठाया जा रहा है और यूनियन मिनिस्टर फॉर पोर्ट्स शिपिंग एंड वाटरवेज श्री सर्बानंद सोनोवाल ने इसकी घोषणा की है।

एक बार सेवा शुरू होने के बाद, यह विदेशों में रहने वाले केरलवासियों को बहुत लाभ प्रदान करेगी। इससे बढ़ते हवाई किराये से बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है और इससे उन्हें किसी भी हवाई जहाज के टिकट की आधी या एक तिहाई कीमत चुकानी पड़ेगी। इस राशि के तहत, क्रूज उन्हें किसी भी हवाई जहाज की तुलना में तीन गुना अधिक सामान ले जाने की अनुमति देगा।

दिसंबर में स्कूल की छुट्टी से पहले सेवा शुरू करने पर विचार किया जा रहा है। मंजूरी मिलने के बाद, जहाज केरल के दो शहरों कोच्चि और बेपोर की यात्रा करेगा।

128 साल बाद लौटी बलिदान की निशानी : मेडागास्कर को मिली उसके राजा और योद्धाओं की खोपड़ियां

नाग्यरेव का रहस्य : जहाँ औरतों ने बेबसी में पतियों को मौत का घूंट पिलाया

प्रणब मुखर्जी : राजनीति के वो 'चाणक्य', जो पीएम पद की दौड़ में शामिल रहे, लेकिन हर बार चूके

सांस लेना भी हुआ मुश्किल! जानिए कौन से हैं दुनिया के 9 सबसे प्रदूषित देश!

पंजाब: जालंधर में बारिश से बढ़ी लोगों की चिंता, बाढ़ग्रस्त गांव में बिगड़े हालात