<div class="paragraphs"><p>गर्मियां आने से पहले जान लें क्या हैं ज्यादा फायदेमंद तरबूज&nbsp;या&nbsp;खरबूजा</p><p>(WIKIMEDIA)</p></div>

गर्मियां आने से पहले जान लें क्या हैं ज्यादा फायदेमंद तरबूज या खरबूजा

(WIKIMEDIA)

 
ज़रा हट के

गर्मियां आने से पहले जान लें क्या हैं ज्यादा फायदेमंद तरबूज या खरबूजा

न्यूज़ग्राम डेस्क, Poornima Tyagi

न्यूजग्राम हिंदी: गर्मियों में पाए जाने वाले तरबूज (Watermelon) में बहुत से पौष्टिक तत्त्व मौजूद होते हैं। इनमें से कुछ पौष्टिक तत्व विटामिन, पोटेशियम, आयरन, मैग्नीशियम, लाइकोपिन आदि है। वहीं दूसरी ओर खरबूजे में भी कुछ पोषक तत्व पाए जाते हैं जैसे कि मैग्नीशियम, पोटेशियम, फाइबर, कॉर्बन, प्रोटीन और विटामिन आदि।

यदि आप 100 ग्राम तरबूज खाते हैं तो मतलब आपने 0.61 ग्राम प्रोटीन ग्रहण किया है। वहीं अगर आप सौ ग्राम खरबूजा (Musk melon) खाते हैं तो मतलब आपके 1.11 ग्राम प्रोटीन ग्रहण किया हैं।

वही तरबूज में विटामिन A, B1, B5 के साथ आयरन भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है जबकि खरबूजे में विटामिन b2, b3, C, B6 और K भी बहुत अधिक मात्रा में पाई जाती है।

तरबूज का फल आपके कोलेस्ट्रॉल (Cholestrol) को कम करने में मदद कर सकता है। कोलेस्ट्रॉल के कम होने से हार्ट अटैक की संभावना कम हो जाती हैं। वही दूसरी ओर खरबूजा दिल को हेल्दी बनाने के साथ ही मनुष्य की आंखों की रोशनी को बढ़ाने में भी मदद करता हैं।

पाचन क्रिया को बेहतर बनाने वाला फाइबर (Fiber) तरबूज में अच्छी मात्रा में पाया जाता हैं। खरबूजे में जिक्सनथिन पाया जाता हैं जो किडनी की बीमारी को दूर रखता हैं।

PT

गर्मी में घूमने के लिए शिलांग है एक अच्छा विकल्प, इस समय यहां रहता है शानदार मौसम

किस आधार पर नामांकन पत्र को किया जाता है रद्द ? जानिए क्या है प्रस्तावक की भूमिका

क्या आप जानते हैं धरती पर कहां से आया सोना? इतिहास के जरिए जानें इसकी दिलचस्प कहानी

नौतपा के 9 दिनों में सूर्य के प्रचण्ड ताप से होगा सबका हाल बेहाल

जब चुनाव में नोटा को मिले अधिक वोट तो क्या होगा? जानिए कब से हुई नोटा की शुरूआत