<div class="paragraphs"><p>Swiggy और Zomato के महंगे खाने का एक बेहतर विकल्प है ONDC(Twitter)</p></div>

Swiggy और Zomato के महंगे खाने का एक बेहतर विकल्प है ONDC(Twitter)

 

ONDC food delivery

ज़रा हट के

Swiggy और Zomato के महंगे खाने का एक बेहतर विकल्प है ONDC

न्यूज़ग्राम डेस्क, Vishakha Singh

न्यूज़ग्राम हिंदी: अक्सर यह देखा गया है कि घर बैठे खाना मंगाने के शौक के चक्कर में हम ज़रूरत से ज़्यादा पैसा खर्च कर देते हैं। मार्केट में Zomato और Swiggy जैसे ऐप्स हैं जो घर बैठे खाना मंगाने की सुविधा देते हैं। हालांकि बीते कुछ दिनों से देखा जा रहा है कि इन कंपनियों ने भी सर्विस चार्ज लगाकर खाने की मोटी रकम वसूलनी शुरू कर दी है। अब तक मार्केट में इन दो कंपनियों का एकल राज्य था यही कारण है कि ग्राहक भी मजबूर होकर यही इस्तेमाल करते हैं। ऐसा ही हाल रेस्टोरेंट वालों का भी है, उनका कहना है कि स्विगी और जोमैटो जैसी कंपनियां ज़्यादा कमीशन लेती हैं।

महंगे फूड डिलीवरी एप्स का एक बेहतर विकल्प इन दिनों सुर्खियों में है। सरकार द्वारा शुरू किया एक प्लेटफार्म है ONDC, जिसमें होटल और रेस्टोरेंट को अपने उपभोक्ताओं को सीधे तौर पर खाना पहुंचाने की सुविधा मिलती है। ONDC, डिजिटल कॉमर्स के लिए एक ओपन नेटवर्क प्रदान करता है जिसमें स्विगी और जोमैटो जैसे एप्स के मुकाबले सस्ते दाम पर खाना मंगाने की सुविधा उपलब्ध है।

सितंबर 2022 में ONDC का इस्तेमाल करने वाला शहर बना था बेंगलुरु। कम दाम और बेहतर सुविधा के कारण यह एक अच्छा विकल्प साबित हो रहा है, यही कारण है कि पेटीएम, मैजिकपिन, और फोनपे जैसे एप इससे जुड़ गए हैं। कंज्यूमर्स का कहना है कि उन्होंने दोनों ही फूड डिलीवरी आप की तुलना इससे करके देखी, इसमें कम दाम पर वही चीज उपलब्ध है। साथ ही उनका कहना है कि किफायती होने के कारण यह एक अच्छा ऑप्शन है और हिट है।

ONDC से खाना UPI प्लेटफार्म पेटीएम के माध्यम से मंगाया जा सकता है। इसमें सर्च बार पर ONDC टाइप करें और इसमें विभिन्न ऑप्शन आपके स्क्रीन पर आजाएंगे।उसमे से फूड का आप्शन सेलेक्ट करके आप मनपसंद रेस्टोरेंट से खाना मंगा सकते हैं। इसमें फोनपे और पेटीएम से पे करने पर अच्छे डिस्काउंट भी मिलते हैं।

VS

भारतीय लिबरल पार्टी ने रिलीज किया ' रिंकिया के पापा ' गाना

इस बादशाह ने शुरू किया चांदी के सिक्कों का चलन, एक सिक्के का वजन था करीब 11.66 ग्राम

कब है कालाष्टमी? तंत्र विद्या सीखने वाले साधकों के लिए यह दिन है बेहद खास

दुनिया का सबसे बड़ा निजी निवास स्थान, गुजरात के बड़ौदा में है स्थित

इस म्यूजियम में है शाहजहां के हस्ताक्षर, मुगल म्यूजियम से बदल कर रखा गया नया नाम