<div class="paragraphs"><p>मरीज को फ्लाइट में पड़ा दिल का दौरा, हार्ट सर्जन ने 5 घंटे जद्दोजहद&nbsp;कर&nbsp;बचाई&nbsp;जान</p><p>&nbsp;(IANS)</p></div>

मरीज को फ्लाइट में पड़ा दिल का दौरा, हार्ट सर्जन ने 5 घंटे जद्दोजहद कर बचाई जान

 (IANS)

 

एयरलाइंस (Airlines)

ज़रा हट के

मरीज को फ्लाइट में पड़ा दिल का दौरा, हार्ट सर्जन ने 5 घंटे जद्दोजहद कर बचाई जान

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: चंडीगढ़ (Chandigarh) के एक वरिष्ठ कार्डियोवास्कुलर (Cardiovascular) सर्जन ने शुक्रवार को एक सह-यात्री की जान बचाई, जिसे जापान (Japan) से उड़ान भरते समय दिल का दौरा पड़ा था। यह घटना टोक्यो से दिल्ली (Tokyo to Delhi) आ रहे एयर इंडिया (Air India) के विमान में हुई।

हृदय रोग विशेषज्ञ की सलाह पर विमान को कोलकाता (Kolkata) डायवर्ट किया गया जहां मरीज को अस्पताल ले जाया गया और उसकी जान बची। लेकिन इससे पहले चालक दल की मदद से मरीज को बचाने के लिए पांच घंटे की जद्दोजहद करनी पड़ी।

सर्जन दीपक पुरी ने नई दिल्ली पहुंचने पर कहा, हमें यकीन नहीं था कि अगर उड़ान चीन डायवर्ट की जाती तो हमें मदद मिल सकती है। इसलिए उड़ान पर उपलब्ध सीमित चिकित्सा संसाधनों के साथ रोगी को पांच घंटे तक जीवित रखना एक कठिन काम था।

उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है कि यह एआई 307 के कप्तान और चालक दल के सहयोग से हासिल किया जा सका।

पुरी ने आईएएनएस को बताया, मरीज को दिल का दौरा पड़ने पर, मैंने कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन किया और उसे बचाया। लेकिन हम समुद्र के ऊपर थे और निकटतम गंतव्य कोलकाता था - पांच घंटे की दूरी पर। इसलिए हमारे लिए न्यूनतम संसाधनों के साथ उसे पांच घंटे तक स्थिर रखना एक चुनौतीपूर्ण काम था।

वरिष्ठ कार्डियोवास्कुलर (Cardiovascular) सर्जन

एयरलाइंस (Airlines) ने कोलकाता में लैंडिंग के लिए विशेष अनुमति की व्यवस्था की और लैंडिंग पर उसे निकटतम कार्डियक अस्पताल ले जाने के लिए एक एम्बुलेंस की व्यवस्था की और रोगी को सुरक्षित रूप से स्थानांतरित करने में सफल रही।

भावुक पुरी ने कहा, सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों ने मेरी बहुत सराहना की.. मेरी आंखों में आंसू आ गए।

--आईएएनएस/PT

अरब में बन गया एक नया धर्म, जानें आखिर किस आधार पर बनाया जाता है धर्म?

मासिक कृष्ण जन्माष्टमी पर बाल गोपाल का आशीर्वाद पाने के लिए इस प्रकार करें पूजा

यदि चुनाव के दौरान ही किसी प्रत्याशी की हो जाए मौत, तब क्या होगा इसके बाद?

भारत के एक गांव को कहा जाता है धरती का चांद, यहां की खूबसूरती है स्वर्ग के समान

आजाद भारत का पहला अरबपति अपने कंजूस हरकतों के लिए था बदनाम